रतलाम / जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग तथा 85 प्लस मतदाताओं द्वारा घर पर ही मतदान की सुविधा प्राप्त कर मताधिकार का उपयोग किया
रतलाम,03 मई(इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों सैलाना, रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण तथा जावरा में दिव्यांग मतदाताओं एवं 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के मतदाताओं द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई घर पर ही मतदान की सुविधा का लाभ उठाते हुए शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम द्वारा नियुक्त किए गए मतदान दलों द्वारा 85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर उनको मताधिकार की सुविधा प्रदान की गई।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में दिव्यांग श्रेणी के कुल 61 तथा 85 प्लस के कुल 342 मतदाता बताए गए हैं। इनमें से 85 प्लस के 319 तथा दिव्यांग श्रेणी के 58 मतदाताओं द्वारा अपने घर पर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।
इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 प्लस के 41 मतदाताओं तथा 5 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। यहां पर बचे हुए एक मतदाता को घर पर मताधिकार की सुविधा देने का कार्य आगामी 7 मई को किया जाएगा।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना में 85 प्लस के 34 तथा दिव्यांग श्रेणी के 3 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत रूप से दिव्यांग श्रेणी तथा 85 प्लस के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया गया है। इसके अलावा जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में शुक्रवार को 85 प्लस के कुल 162 मतदाताओं में से 149 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार दिव्यांग श्रेणी के कुल 33 मतदाताओं में से 32 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के आलोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 4 तथा 5 मई को दिव्यांग तथा 85 प्लस मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जाएगा।