November 21, 2024

इ खबरटुडे की खबर का असर,टोल नाके पर चल रही वसूली के मामले में किन्नरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,किन्नर शिकायत लेकर पंहुचे एसपी के पास

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। चार दिन पहले इ खबरटुडे द्वारा संज्ञान में लाया गया टोल बूथ पर किन्नरों की अवैध वसूली का मामला अब जोर पकडने लगा है। किन्नरों द्वारा की जा रही वसूली के खिलाफ जहां बिलपांक पुलिस थाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है,वहीं किन्नरों के एक समूह ने आज पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा से मिलकर एक कथित पत्रकार पर अवैध मांग करने और मांग पूरी नहीं किए जाने पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि इ खबरटुडे ने पिछले शुक्रवार को ही टोल बूथों पर किन्नरों द्वारा रोजाना की जा रही लाखों रुपए की अवैध वसूली का मामला उठाया था। इ खबरटुडे द्वारा यह मामला उठाया जाने के बाद इस मामले में कुछ जागरुकता आई और टोलरोड से गुजरने वाले एक व्यक्ति हारून शाह पिता नाहर शाह ने बिलपांक थाने पर इस अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई। बिलपांक पुलिस ने इस मामले में चार किन्नर कृतिका,दिव्या,गौरी और मनीषा नि.नलकुई के खिलाफ भादवि की धारा 341,327,323,294 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

किन्नरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद किन्नरों के एक समूह ने आज पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा से मिलकर शिकायतकर्ता पर अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया। किन्नरों का आरोप है कि उक्त शिकायतकर्ता ने किन्नरों से पचास हजार रु.प्रतिमाह देने की मांग की। जब किन्नरों ने इससे इन्कार किया तो उक्त व्यक्ति ने किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने किन्नरों के ज्ञापन पर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

किन्नरों से ज्ञापन लेने के बाद इ खबरटुडे से चर्चा करते हुए एसपी श्री लोढा ने कहा कि टोल बूथ पर किन्नरों द्वारा वसूली किए जाने की शिकायत काफी समय से सामने आ रही थी। इस सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर बिलपांक पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। श्री लोढा ने किन्नरों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर मामले की जांच कराने की बात भी कही है।

टोल बूथ के आसपास रहने वालों का कहना है कि टोल बूथ पर वसूली करने वाले किन्नरों में से कई किन्नर तो नकली किन्नर है। धराड और बिलपांक में रहने वाले कई नागरिकों का कहना है कि धराड बिलपांक और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को कई बार टोल से गुजरना होता है। वसूली करने वाले किन्नर हर बार उनसे रुपए की मांग करते है और रुपए नहीं देने पर बदतमीजी भी करते है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वसूली करने वाले किन्नरों में कई किन्नर नकली किन्नर है,जो कि वसूली के लिए किन्नर का वेश बनाकर रहते है। अगर इनकी जांच कराई जाए तो सारी वास्तविकता सामने आ जाएगी।

गांव के लोगों का यह भी कहना है कि किन्नर समाज के लोग वार त्यौहार पर घरों पर रुपए मांगने आते है और लोग तब उन्हे खुशी खुशी रुपए देते भी है,लेकिन अब ये प्रतिदिन वसूली में लग गए है। इतना ही नहीं ये वसूली जबर्दस्ती करके की जाती है। इधर रतलाम शहर में होने वाले विवाह समारोहों में भी किन्नर जबर्दस्त दबाव बनाकर हजारों रुपए की मांग करते है और रुपए नहीं देने पर अश्लील हरकतें करने लगते है। वे निर्वस्त्र होने की धमकी देते है। बडे विवाह समारोहों में उनकी मांग लाखों रुपए की होती है। सामान्य विवाह समारोह में भी वे इक्कीस हजार से कम राशि लेने को तैयार नहीं होते।

You may have missed