मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 10,000 से ज्यादा यात्री करेंगे तीर्थ-दर्शन
भोपाल,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विभिन्न जिले से 10 हजार 711 यात्री तिरुपति, पुरी, रामेश्वरम तथा द्वारका तीर्थ-स्थल की यात्रा करेंगे। तीन सितम्बर, 2015 तक निर्धारित इस यात्रा में तिरुपति के लिये जबलपुर से एक अगस्त को 300 यात्री, मण्डला-100, डिण्डोरी-20, नरसिंहपुर-121, छिन्दवाड़ा-230 तथा 152 यात्री सिवनी से रवाना होंगे। कटनी से 253, दमोह से 250 तथा 470 यात्री सागर से 3 अगस्त को तिरुपति जायेंगे। इंदौर से 3 अगस्त को पुरी तीर्थ-स्थल के लिये कुल 974 यात्री रवाना होंगे। इनमें इंदौर के 400, धार-214, देवास-200 तथा सीहोर-160 यात्री शामिल हैं। इसी प्रकार नीमच से 220, मंदसौर से 362 तथा रतलाम से 392 यात्री 20 अगस्त को पुरी के लिये रवाना होंगे।
नौ अगस्त को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये 975 यात्री रवाना होंगे। दिनांक 11 अगस्त को देवास से 310, उज्जैन-400, सीहोर-263, दिनांक 19 अगस्त को शिवपुरी-384, श्योपुर-140, गुना-270 तथा अशोकनगर से 180 यात्री रामेश्वरम् के लिये रवाना होंगे। दिनांक 26 अगस्त को मुरैना से 250, ग्वालियर-260, भिण्ड-200, सागर-264 और 28 अगस्त को उमरिया-250, शहडोल-427, अनूपपुर-297 यात्री रामेश्वरम तीर्थ-स्थल के दर्शन के लिये रवाना होंगे।
द्वारका के लिये 20 अगस्त को बालाघाट से 300, सिवनी-190, छिन्दवाड़ा-260 तथा बैतूल से 224 यात्री शामिल हैं। तिरुपति तीर्थ-दर्शन के लिये 27 अगस्त को राजगढ़ से 225, सीहोर-195, भोपाल-360 तथा रायसेन से 194 यात्री तथा 20 अगस्त को उज्जैन से 380, रतलाम-280, झाबुआ-190 और अलीराजपुर से 124 यात्री रवाना होंगे।