November 23, 2024

Voter Turnout : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी,दोपहर तीन बजे तक औसतन 53.14 प्रतिशत मतदान,सर्वाधिक मतदान त्रिपुरा और पं बंगाल में,सबसे पीछे है बिहार

नई दिल्ली (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों के मतदान चल रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक देश में औसतन 53.14 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत त्रिपुरा का है,जहां तीन बजे तक 68.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है,जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर है,जहां 66.34 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। बिहार सबसे पीछे है। बिहार में दोपहर तीन बजे तक मात्र 39.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

निर्वाचन आयोग के आंकडों के मुताविक दोपहर तीन बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 55.48 प्रतिशत,आसाम में 60.70 प्रतिशत,छत्तीसगढ में 58.14,जम्मू कश्मीर में 57.09 प्रतिशत,मध्यप्रदेश में 53.40 प्रतिशत,महाराष्ट्र मे 44.12 प्रतिशत,मणिपुर में 63.03 और मेघालय में 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। अन्य राज्यों की बात करें तो मिजोरम में 49.97 प्रतिशत,नागालैण्ड में 52.35 प्रतिशत,राजस्थान में 41.51 प्रतिशत,सिक्कीम में 52.72 प्रतिशत,तमिलनाडू में 51.18 प्रतिशत,उत्तरप्रदेश में 47.44 प्रतिशत और उत्तराखण्ड में 45.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

You may have missed