November 24, 2024

धोखाधडी के हाई प्रोफाईल मामलों में पुलिस की कार्यवाही बेहद सुस्त, शहर में बेखौफ घूम रहे है आरोपी

रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले की पुलिस वैसे तो गंभीर अपराधों के मामलों में लगातार सफलताएं अर्जित करती जा रही है। कोचिंग क्लास संचालक द्वारा महिलाओं के ब्लैकमेलिंग का मामला हो,या दोहरे हत्याकाण्ड का या फिर हाईवे पर युवती की अर्द्धनग्न लाश मिलने का। पुलिस ने ऐसे प्रत्येक सनसनीखेज अपराध का त्वरित गति से निराकरण किया और आरोपियों को सींखचों के पीछे भेज दिया। लेकिन शहर में धोखाधडी के हाई प्रोïफाइल मामलों में पुलिस का रवैया बेहद सुस्त दिखाई देता है। लाखों की धोखाधडी करने वाले हाई प्रोफाइल आरोपी बेखौफ शहर में घूमते नजर आ जाते है।

उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले दो महीनों में कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और लाखों की धोखाधडी करने के दो हाई प्रोफाईल मामले सामने आए जिनमें पुलिस ने आपराधिक प्रकरण तो दर्ज कर लिए लेकिन इन मामलों में आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि इन प्रकरणों के आरोपी शहर के रसूखदार लोग है,जिन्हे बडी आसानी से पकडा जा सकता है।

पहला हाई प्रोफाईल मामला 20 फरवरी को सामने आया था,जब शहर के चर्चित कालोनाईजर अनिल झालानी ने अपनी कालोनी मोहन नगर का फर्जी नक्शा तैयार करवा कर पास वाली विवेकानन्द कालोनी के प्लाट अपने प्लाट बताकर लोगों को बेच दिए थे। कालोनी सेल की जांच में पता चला कि मोहन नगर गृहनिर्माण समिति के अध्यक्ष सूर्यकान्त जैन और सचिव अनिल झालानी ने मोहन नगर के लिए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा स्वीकृत कालोनी के नक्शे में कूटरचना कर पास की जमीन को भी अपनी कालोनी में दर्शाते हुए दूसरी कालोनी के आठ भूखण्ड लोगों को बेच दिए। इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर सूर्यकान्त जैन और अनिल झालानी के विरुद्ध कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधडी करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

दूसरा मामला मार्च महीने का है,जब पुलिस थाना स्टेशन रोड पर कांग्रेस नेता आशीष डैनियल,आशीष की धर्मपत्नी श्रीमती नीलिमा डैनियल,कालोनाईजर चन्द्रप्रकाश भण्डारी,कांग्रेस नेता याहया खान और आरिफ बैलिम के विरुद्ध धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। इन पांचों आरोपियो ने अपनी कालोनी में विकास कार्य कराने के नाम पर फरियादी नरेन्द्र डबरिया को तीस लाख रु.का चूना लगा दिया। नरेन्द्र डबरिया ने इस बात की शिकायत पहले पुलिस को की थी और जब सुनवाई नहीं की गई तो फरियादी ने न्यायालय में इनके विरुद्ध निजी परिवाद दायर किया। न्यायालय ने निजी परिवाद की सुनवाई के बाद स्टेशन रोड पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।

न्यायालय के आदेश पर उक्त पांचों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। धोखाधडी के दोनो ही मामलों में सभी सात आरोपी दो महीने से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बावजूद अब तक गिरफ्तार नहीं नहीं किए गए है। इनमें से अनिल झालानी तो अग्रिम जमानत लेने के लिए न्यायालय भी जा चुके है,लेकिन न्यायालय से उन्हे कोई राहत नहीं मिल पाई और न्यायालय ने अग्रिम जमानत का उनका आवेदन खारिज कर दिया।दूसरी ओर कांग्रेस नेता आशीष डैनियल,नीलिमा डैनियल,कांग्रेस नेता याहया खान आरिफ बेलिम और कालोनाईजर चन्द्रप्रकाश भण्डारी भी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए है। जबकि उक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध तो न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

शहर में होने वाले अपराधों पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करती है। कुछ दिनो पहले हुए दोहरे हत्याकाण्ड जैसे मामलों को पुलिस ने बडी तेजी से सुलझा लिया और अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह धोखाधडी के कई अन्य मामलों के आरोपियों को भी त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन बात जब हाई प्रोफाईल आरोपियों को हो तो पुलिस की गति बेहद सुस्त हो जाती है। यही वजह है कि लाखों की धोखाधडी के गंभीर मामलों के आरोपी महीनों से शहर मे बेखौफ घूम रहे है और पुलिस इन्हे लगातार अनदेखा कर रही है।

You may have missed