November 26, 2024

Red Handed Trapping : शिक्षिका को झूठी जांच का डर दिखाकर रिश्वत लेने वाला प्रधानाचार्य लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार

देवास,08अप्रैल (इ खबरटुडे)। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका को झूठी जांच का डर दिखाकर रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट प्रधानाचार्य को लोकायुक्त पुलिस की टीम से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। भ्रष्ट प्रधानाचार्य को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा अपने ही विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका पदमा बाथम को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6000/- रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस बात की शिकायत शिक्षिका पदमा बाथम द्वारा दिनांक 04 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की गई थी। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई , जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर भ्रष्ट प्रधानाचार्य तिलकराज सेम पांच हज़ार रु लेने पर सहमत हो गया। उसने वेतन मिलते ही शिक्षिका पदमा बाथम को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया।

लोकायुक्त पुलिस की योजनानुसार शिक्षिका पदमा बाथम आज रिश्वत की राशि पांच हज़ार रु लेकर प्राचार्य तिलकराज सेम पहुंची। जैसे ही उसने प्रधानाचार्य तिलकराज को रिश्वत की रकम दी घाट लगाकर बैठे लोकायुक्त पुलिस के कर्मियों ने उसे रेंज हाथो धर दबोचा। । शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही जारी हैं। भ्रष्ट प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed