December 23, 2024

धार्मिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव, इलाके में पसरा तनाव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

danga

सागर,31 मार्च(इ खबर टुडे)। सागर जिले के सदर इलाके में शनिवार देर रात्रि दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा चालक धार्मिक गाने बजाते हुए जा रहा था। इस दौरान उसे और उसके साथी को एक दूसरे धर्म के लोगों ने जमकर पीट दिया। साथ ही बीच बचाव के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला भी कर दिया।

घटना की जानकारी दूसरे पक्ष के लोगों को लगी तो वे मौके पर जमा हो गए। इससे हाल तनाव पूर्ण हो गए। गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। बबाल रोकने के लिए सागर एसपी समेत बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर लोगों को खदेड़ा और हालात काबू में किए।

जानकारी अनुसार यह घटना केंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके के मुहाल 12 की है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े लोगों के साथ नरयावली विधायक केंट थाने पहुंचे और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांगे नहीं मानने पर सदर इलाके में बंद का एलान किया गया है।

सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा रही है। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हालत पर नजर बनाए हुए है, इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने एफआईआर कर इस मामले में 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कैंट थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। बिना अनुमति किसी भी तरह की सभा का आयोजन करना, भीड़ एकत्रित करना, सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज डालना या किसी जगह लोगों को एकत्रित होने के लिए उकसाना गंभीर अपराध हैं। उक्त अपराध करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds