December 23, 2024

भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति में मोहन यादव और शिवराज, राजनाथ सिंह होंगे अध्यक्ष

image

भोपाल ,30 मार्च(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। 27 सदस्यीय समिति में मध्य प्रदेश से दो नाम शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा पत्र समिति में रखा गया है। समिति का अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया गया है। वहीं संयोजक निर्मला सीतारमन और सह संयोजक पीयूष गोयल बनाए गए हैं।

ईमेल, वाट्सएप, एसएमएस और इंटरनेट मीडिया के अन्य माध्यमों से भी विभिन्न वर्गों के जागरूक जनों से सुझाव लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में वर्ष 2047 के विजन की बात कहते हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में 2047 के विजन भी देखने को मिलेगा। सुझाव मांगने के लिए पार्टी ने प्रत्येक बूथ के और ग्राम स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds