November 19, 2024

इ खबरटुडे की खबर का असर,भू माफिया राजेन्द्र पितलिया द्वारा करवाई गई अवैध रजिस्ट्रियां निरस्त करने का प्रस्ताव सर्वानुमति से होगा पारित

रतलाम,07 मार्च (इ खबरटुडे)। राजीव गांधी सिविक सेन्टर की जमीनों की अवैध तरीके से कराई गई लीज डीड और इसके फौरन बाद भू माफिया राजेन्द्र पितलिया द्वारा करवाई गई इन्ही जमीनों की रजिस्ट्रीयों के बारे में इ खबरटुडे द्वारा प्रकाशित खबर का असर नगर निगम परिषद के सम्मेलन में देखने को मिला है। निगम परिषद ने सर्वानुमति से इन सभी रजिस्ट्रियों को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि इ खबरटुडे ने मंगलवार को ही यह एक्सक्लूसिव खबर प्रकाशित की थी कि नगर निगम द्वारा राजीव गांधी सिविक सेन्टर की भूमियों की अवैध तरीके से लीज डीड रजिस्टर्ड करवाई गई और इसके फौरन बाद शहर के कुख्यात भू माफिया राजेन्द्र पितलिया के पुत्र के नाम पर इन भूमियों के विक्रय पत्र रजिस्टर्ड कर दिए गए।

इ खबर टुडे की इस खबर का असर आज नगर निगम परिषद के सम्मेलन में देखने को मिला। निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने इन सभी रजिस्ट्रियों को निरस्त करने का प्रस्ताव रखा। श्री वर्मा के इस प्रस्ताव का समर्थन भाजपा के पार्षदों ने किया। इसके बाद पूरे सदन ने सर्वानुमति ने इन रजिस्ट्रियों को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने इ खबरटुडे को बताया कि विगत 15 दिसम्बर 2023 को निगम द्वारा सिविक सेन्टर के 22 भूखण्डों की लीज डीड रजिस्टर्ड करवाई गई थी।

जबकि इसके लिए ना तो एमआईसी और ना ही परिषद को विश्वास में लिया गया था। इन 22 लीज डीड को इसी दिन भू माफिया राजेन्द्र पितलिया के पुत्र के नाम पर विक्रय कर दिया गया,जबकि इन भूमियों का विक्रय किया ही नहीं जा सकता था। श्री वर्मा ने बताया कि यह भ्रष्टाचार का साफ साफ मामला है। इसमें शासन को राजस्व की हानि हुई है। इस मामले की जांच भी करवाई जाना जरुरी है।

You may have missed