आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी, लोगों में जबरदस्त उत्साह
जम्मू,07मार्च(इ खबर टुडे)। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में कुछ ही देर में भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी रैली के दौरान 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सह संस्थापक रह चुके मुज्जफर हुसैन बेग गुरुवार को बक्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री की रैली में अपनी पत्नी संग पहुंचे हैं। इससे पहले 20 फरवरी को जम्मू में हुई रैली में भी वह उपस्थित हुए थे। पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे बेग कश्मीर के एक प्रमुख गुर्जर नेता हैं। हाल के दिनों में अन्य दलों के कई प्रमुख जनजातीय नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो बेग ऐसा करने वाले कश्मीर प्रांत के पहले गुर्जर नेता बन सकते हैं। हालांकि उन्होंने पार्टी में शामिल होने पर अभी कुछ नहीं कहा है।
बख्शी स्टेडियम में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में श्रीनगर शहर
श्रीनगर शहर में पीएम की रैली को लेकर बहुस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश के लोगों में भारी देखा जा रहा है। रैली स्थल बख्शी स्टेडियम में ‘मोदी-मोदी, हिंदुस्तान जिंदाबाद की गूंज सुनाई दे रही है। श्रीनगर के दौरे के दौरान जिन-जिन मार्गों से पीएम मोदी गुजरेंगे वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।