December 27, 2024

रतलाम / एडल्‍ट बीसीजी वैक्‍सीनेशन का शुभारंभ गुरूवार को जिला चिकित्‍सालय के फीवर क्लिनिक में किया जाएगा, 18 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित लोग स्‍वैच्छिक आधार पर सीधे आकर टीबी से बचाव के टीका लगवा सकते हैं

CHILD VACCINE

रतलाम 06 मार्च ( इ खबर टुडे)। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीबी से बचाव हेतु टीकाकरण करने के संबंध में शुभारंभ कार्यक्रम 7 मार्च गुरुवार को रतलाम के जिला चिकित्‍सालय के फीवर क्लिनिक पर स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थि‍ति में प्रात: 11 बजे ‍किया जाएगा।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 7 मार्च के सत्र में शहरी क्षेत्र रतलाम के जिला चिकित्‍सालय के फीवर क्लिनिक पर टीके लगाए जाऐंगे। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालयों पर भी 7 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ कर वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा। एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के लिए सोमवार और गुरुवार के दिन निर्धारित रहेंगे। कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित कर ब्‍लॉकवार नोडल अधिकारी नामांकित कर कार्यदायित्‍व सौपे गए हैं। विकासखंडों में टीकाकरण के हितग्रा‍हियों की पहचान कर टीबी विन पोर्टल में प्रविष्टि की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लागों को टीकाकृत किया जा सके।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि वर्तमान में 0 से 1 वर्ष तक की आयु के बच्‍चों को जन्‍म के समय बीसीजी का टीका चमडी की उपरी सतह पर सिंगल डोज के रूप में लगाया जा रहा है। इस क्रम में भारत सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित व्‍यक्तियों को बीसीजी का सिंगल डोज टीका चमडी की उपरी सतह पर इंजेक्‍शन रूप में लगाया जाएगा। राष्‍ट्रीय क्षय रोग उन्‍मूलन कार्यक्रम एवं राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के संयुक्‍त प्रयासों से टीके लगाए जाऐंगे। बीसीजी का वैक्‍सीन एक प्रभावी और सामान्‍यत: सुरक्षित वैक्‍सीन है। वैक्‍सीनेशन कराने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। अत: पात्र लोग अपना कोई भी एक परिचय पत्र दिखाकर निशुल्‍क टीका लगवा सकते हैं।

टीकाकरण के लिए ये रहेंगे पात्र
टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है, टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से कम हो (अपने मोबाइल में बीएमआई इंडिया लिखकर अपना वजन, ऊंचाई और उम्र के आधार पर बीएमआई आसानी से जाना जा सकता है), स्‍वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग , स्‍वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे ।

टीकाकरण के लिए ये रहेंगे अपात्र
18 वर्ष से कम आयु के लोग, टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्‍यक्ति, गंभीर रूप से बीमार बिस्‍तर पर रहने वाले व्‍यक्ति, गर्भवती माताऐं, स्‍तनपान कराने वाली माताऐं, जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है, एचआईवी, कैंसर इम्‍युनोसप्रेशन लोग, दवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोग, प्रत्‍यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में बीसीजी का वैक्‍सीनेशन नहीं किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds