December 23, 2024

Gang Rape : युवती को जबर्दस्ती कमरे पर ले जाकर तीन युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार,एक आरोपी गिरफ्तार

rape

रतलाम,1 मार्च(इ खबरटुडे)। शहर के स्टेशनरोड थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक आदिवासी युवती को जबर्दस्ती उठाकर ले जाने और तीन आरोपियों द्वारा सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण के मुख्य आरोप को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,एक आदिवासी युवती ने थाने पर पंहुचकर बताया कि वह 28 फरवरी को अपने भांजे के साथ दिलबहार चौराहे के निकट खडी होकर बात कर रही थी कि उसी समय दिलीप मईडा नि. पीएण्ड टी कालोनी,प्रकाश कटारा नि. जमुडिया का माल सरवन और बहादुर गणावा नि. अमरगढ सरवन दो अलग अलग मोटर साइकिल पर वहां पंहुचे और दिलीप कटारा ने युवती का हाथ पकडकर उसे जबरन अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया।

तीनों आरोपी युवती को लेकर दिलीप के पी एण्ड टी कालोनी स्थित मकान पर ले गए,जहां आरोपियों ने रात भर उसके साथ बलात्कार किया। सुबह जब युवती के भाई को इस बात की खबर लगी,तो वह अपने एक मित्र के साथ आरोपी दिलीप के घर पर पंहुचा। युवती के भाई को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। बाद में युवती ने स्टेशन रोड थाने पर पंहुच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार का आपराधिक प्रकरण दर्जकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी।

प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एसआई मुकेश यादव ने बताया कि बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी दिलीप मईडा को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds