January 13, 2025

Bumper Garlic : सब्जी नीलाम मण्डी में लहसुन की बम्पर आवक,घण्टों बाधित रहा पावर हाउस रोड का यातायात,दामों में गिरावट का अनुमान(देखिए लाइव विडियो)

traffic

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। शनिवार और रविवार के दो दिनों तक बन्द रहने के बाद सोमवार को जब पावर हाउस रोड स्थित सब्जी नीलाम मण्डी खुली तो लहसुन की बम्पर आवक हुई। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकडों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में लहसुन भर कर मण्डी पंहुचने लगे और नतीजा ये हुआ कि दोपहर से शाम तक कई बार पावर हाउस रोड का यातायात बाधित होता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से लहसुन लेकर रतलाम पंहुचे किसानों को मण्डी में प्रवेश के लिए भी घण्टों इंताजर करना पडा।

बताया जाता है कि लहसुन भर कर आए ट्रैक्टरों को दोपहर करीब तीन बजे से मण्डी गेट पर रोकना पडा,क्योकि मण्डी के भीतर ट्रैक्टरों के लिए जगह नहीं बची थी। मण्डी गेट पर ट्रैक्टरों के रोके जाने का असर पावर हाउस रोड पर नजर आने लगा और मण्डी गेट से दोबत्ती चौराहे तक ट्रैक्टरों की कतारें लग गई। पावर हाउस रोड पर ट्रेक्टर ट्रालियों की कतार लगने से पावर हाउस रोड का यातायात बाधित होने लगा और कई बार जाम की स्थिति बनी। बाद में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मौके पर पंहुच कर यातायात व्यवस्था को सम्हाला,लेकिन ट्रैक्टर ट्रालियों की कतारों के चलते पावर हाउस रोड से गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को समस्याओं का सामना करना पडा। सैलाना बस स्टैण्ड चौराहे पर भी यातायात बुरी तरह बाधित हुआ।

मण्डी में लहसुन की बम्पर आवक के चलते लहसुन के आसमान छूते दामों में गिरावट की उम्मीद है। सीजन की शुरुआत में लहसुन जहां तीन सौ रु.प्रति किलो के भाव पर थी वह पिछले कुछ दिनों से गिरावट पर है। सब्जी उत्पादक और मण्डी व्यवसाय से जुडे मुरलीवाला फाउण्डेशन के मोहन मुरलीवाला के मुताबिक सोमवार को मण्डी में लहसुन का थोक भाव 80 रु. से 130 रु. प्रति किलो के बीच रहा। औसतन लहसुन 95 से 115 रु. प्रतिकिलो के भाव पर बिकी। लेकिन बम्पर आवक के चलते इसके दामों में अभी और गिरावट आने का अनुमान है।

You may have missed