December 23, 2024

Fraud : भूखण्ड बेचने के नाम पर सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ लाखों की धोखाधडी,दूसरे व्यक्ति के भूखण्ड को अपना बताकर किया अनुबन्ध

fraud

रतलाम,22 फरवरी (इ खबरटुडे)। डोंगरे नगर निवासी आदिवासी समुदाय की दो शासकीय शिक्षिकाओं के साथ प्लाट बेचने के नाम पर चार लाख साठ हजार की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी प्लाट विक्रेता और दो दलालों ने शिक्षिकाओं के साथ एक ऐसे प्लाट के विक्रय का अनुबन्ध किया जिसका मालिक कोई अन्य व्यक्ति था। इस एग्रीमेन्ट की आड में शिक्षिकाओं से चार लाख साठ हजार रु. ले लिए गए।

पुलिस अधीक्षक को की गई अपनी शिकायत में आशाराम बापू नगर निवासी शिकायतकर्ता श्रीमती कमला पति फतेह सिंह खराडी और श्रीमती हीरा पति कालूराम मकवाना ने बताया कि आशाराम बापू नगर का भूखण्ड क्र.74 उक्त दोनो शिक्षिकाओं के घरों के बीच का भूखण्ड है जिसे वे खरीदना चाहती थी। सरदार हरविन्दर सिंह और सुभाष प्लम्बर नामक दो दलालों ने उन्हे बताया कि उक्त भूखण्ड की मालिक कालेज रोड निवासी श्रीमती राधाबाई पति स्व.राजेश प्रजापत है। दोनो दलालों ने 8 जून 2022 को श्रीमती राधाबाई के भूखण्ड का विक्रय अनुबन्ध संयुक्त रुप से श्रीमती कमला खराडी और श्रीमती हीरा मकवाना से करवा दिया। भूखण्ड के विक्रय अनुबन्ध के मुताबिक 1440 वर्ग फीट के इस भूखण्ड की कीमत 46 लाख 8 हजार रु.तय की गई थी,विक्रय अनुबन्ध के समय उक्त दोनो शिक्षिकाओं ने 4 लाख 60 हजार रु. का भुगतान दलालों के माध्यम से राधाबाई को कर दिया था।

अनुबन्ध के मुताबिक राधाबाई को अपने प्लाट की रजिस्ट्री,अनुबन्ध के मुताबिक 22 अगस्त 2022 तक करवानी थी। रजिस्ट्री की तय तारीख गुजर गई,लेकिन ना तो प्लाट की कथित मालिक राधाबाई और ना ही दलाल हरविन्दर सिह और सुभाष प्लम्बर ने उक्त भूखण्ड की रजिस्ट्री कराने में कोई रुचि दिखाई। शिकायतकर्ता महिलाओं ने उक्त तीनों को कई बार भूखण्ड की रजिस्ट्री करवाने को कहा,लेकिन ये लोग टालमटोल करते रहे।

काफी वक्त गुजर जाने के बाद दोनो शासकीय शिक्षिकाओं को शंका हुई कि उनके साथ धोखाधडी हुई है। उन्हे पता चला कि राधाबाई ने जिस भूखण्ड को अपनी मालकियत का बता कर बेचने का अनुबन्ध किया है,वह उस भूखण्ड की मालिक है ही नहीं। उक्त भूखण्ड का वास्तविक मालिक कोई और है। यह जानकारी मिलने के बाद पीडीत महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना की लिखित शिकायत की है।

उन्होने एसपी से मांग की है कि मामले की जांच करवाकर धोखाधडी करने वाली राधाबाई प्रजापत,सरदार हरविन्दर सिंह और सुभाष प्लम्बर के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds