पशुओं पर क्रूरता पर मिलेगी सख्त सजा , निगरानी के लिए जिलों में समिति बनाने की तैयारी
भोपाल,21 फरवरी(इ खबर टुडे)।प्रदेश में पशुओं पर क्रूरता के मामले सामने आते रहे हैं। अब इसे रोकने के लिए हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति बनाई जाएगी। इस समिति के अधीन काम करने वाली संस्थाओं और समितियों को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। यह समितियां लोगों को जागरूक करेंगी। बाद में क्रूरता करने वालों के विरुद्ध दंड का विधान भी राज्य सरकार कर सकती है।
पशुओं से क्रूरता
विभाग के अधिकारियों की मंत्री की उपस्थिति में इसी माह हुई एक बैठक में इस पर चर्चा की गई है। अब इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। लगभग एक वर्ष पहले सतना में एक नदी में 50 से अधिक पशुओं को तैराकर 10 से अधिक लोगों द्वारा पीटने का मामला चर्चा में आया था। इसके बाद अन्य जगह भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बैठक में मप्र गोसंवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद के तत्कालीन अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि सहित सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। कुछ सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि पशुओं पर क्रूरता करने वालों के विरुद्ध दंड का प्रविधान भी किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा।