October 6, 2024

रतलाम / पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, 08 फरवरी(इ खबर टुडे)। बीते दिन बुधवार को जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए अंधे क़त्ल का पुलिस ने चौबीस घंटे में पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पत्थरो से मारकर हत्या की, फिर मृतक के हाथ पैर बांधकर शव जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिनमे से एक आरोपी नाबालिग है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि रतलाम पुलिस कंट्रोल रुम को बाजना जंगल अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव के हाथ पैर रस्सी से बंधे थे और कपडे भी नहीं थे। स्पष्ट हो गया था कि मामला हत्या का है। पूछताछ करने पर मृतक की पहचान रमेश पिता उकार दामा उम्र 40 साल निवासी जाती भील निवासी ग्रमा हेवडादामाखुर्द के रूप में हुई। मृतक के ससुराल ग्राम मनासा से उसकी पत्नी और चश्मदीद साक्षी बंटी पिता मनजी देवदा उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनासा थाना शिवगढ जिला रतलाम से जानकारी एकत्रित कर व सी.सी.टीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने राजु पिता रायचंद चारेल, मोनु पिता देबु चारेल,राय चंद पिता लालु चारेल, देबु पिता लालु चारेल निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त मे लिया।

आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी रायचंद चारेल ने बताया कि मेरे काका को आज से दस साल पहले मार दिया था तब से मृतक रमेश चारेल निवासी उमर जोखा का गांव मे नही आ रहा था। दिनांक 5 फरवरी को मृतक रमेश चारेल के गांव उमरजोखा मे आने से हम सभी के परिवारो मे आक्रोश उत्पन्न हो गया था। मृतक रमेश चारेल से बदला लेने के उद्देश्य से हम सभी ने मिलकर रमेश चारेल की हत्या कर उस की लाश को हाथ पैर बांध कर मो.सा. पर बिठाकर बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत माडलिया घाट के जंगल मे फेक दिया था।

गिरफ्तार आरोपी
01 राजु पिता रायचंद चारेल ,
02 मोनु पिता देबु चारेल
03 राय चंद पिता लालु चारेल ,
04 देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान

सराहनीय भूमिका
उपरोक्त घटना की पतारसी एवं आरोपियो की गिरफ्तारी में निरीक्षक मोहन सिंह मौर्य थाना प्रभारी बाजना,उनि प्रमोद राठौर ,सउनि कालु सिंह जामोद,सउनि योगेश निनामा, कार्यवाहक प्र.आर. प्रवीण अवास्या आर.प्रशात,आर. किशन मचार,आर. सुरेश मईडा,आर. शंकर राव शिन्दे, आर. नरवर मईडा,आर. प्रेमसिंह,महिला आर.संगीता गामड की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds