January 10, 2025

22 जनवरी को प्रदेश में भी शासकीय अवकाश घोषित किया जाए ; भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर की मांग

Ram Navami

रतलाम,13 जनवरी (इ खबर टुडे)। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना है। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। यह दिन दीवाली के रूप में मानेगा | इस दिन शासकीय अवकाश घोषित किया जाए | यह मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ट्वीट कर की है।

श्री जैन ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। रतलाम शहर से लेकर पूरे प्रदेश में भी उत्साह का माहौल है।हर कोई इस आयोजन को देखना चाहता है।

युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। सभी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। हर व्यक्ति के लिए अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा देख पाना संभव नहीं है। सरकारी कर्मचारी हो या स्कूली विद्यार्थी हर कोई टेलीविजन के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक है। इसलिए 22 जनवरी के दिन शासकीय अवकाश घोषित किया जाए जिससे सभी इस आयोजन को टेलीविजन पर देख सकें।यह दिन देश के इतिहास में लिखा जाएगा | इसकी ख़ुशी हर व्यक्ति मना सके , इसलिए अवकाश घोषित किया जाए |

You may have missed