December 23, 2024

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तगड़े झटके, घरों से निकले लोग, अफगानिस्तान में था केंद्र

earthquake

नई दिल्ली,11 जनवरी(इ खबर टुडे)। दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। कश्मीर के पुंछ में भी झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में भी झटकों के कारण लोग घरों के बाहर आ गए।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। रिक्टर स्केल की भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार आ रहे हैं झटके
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके मसहूस किए जा रहे हैं। दिल्ली भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील जगहों में शुमार है इसलिए यहां हाल के दिनों में लगातार झटके आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर था। 6.1 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

इस भूकंप के कारण अभीतक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप के कारण लोग डरकर घरों से निकल गए। ऑफिस में काम करने वाले लोग भी खुले में आ गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जापान में 7 से अधिक तीव्रता के आए भूकंप में कई लोगों की जान चली गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds