January 10, 2025

विद्युत कर्मचारियो का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

shivir

रतलाम,09 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (संचा-संधा) संभाग रतलाम के अंतर्गत कार्यरत नियमित, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारी का दो दिवसीय “कार्यस्थल सुरक्षा प्रशिक्षण” शिविर का आयोजन नगर के मध्य स्थित एक निजी रिसोर्ट में किया गया।

कार्यक्रम में कंपनी के अति मुख्य अभियंता रतलाम वृत्त एस सी वर्मा, कार्यपालन अभियंता विनोबा तिवारी, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार जैन ,आर एन व्यास वरिष्ठ टेस्टिंग सुपरवाइजर उज्जैन, राजेश पाटीदार कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी किशोर वास्कले, ए के वर्मा सहायक यंत्री (एसटीसी), कन्हैयालाल मालवीय टीए बिलपांक, गजेंद्र सिंह सहायक यंत्री, प्रतीक्षा मालवीय कनिष्ठ यंत्रि (विद्युत सुरक्षा) आदि द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। वहीं नगर के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक चंद्रशेखर वर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 144 लाइन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सुरक्षा हेतु नियमों से कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सरस्वती वंदना शालिनी राजावत द्वारा प्रस्तुत की गई। मंचासिन अतिथियों का स्वागत पुष्प माला व पुष्पगुच्छ से खुशबू पांचाल, गौरीशंकर प्रसाद साकेत, राजेश जोशी, निखिलेश शर्मा,राजकुमार सिंह राजावत, शुभम भट्ट, राकेश निंबोला, तिलक पाटीदार, रोहित पाटीदार, बगदीराम प्रजापति आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश जोशी द्वारा व आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी किशोर वास्कले द्वारा किया गया।

You may have missed