January 10, 2025

मंडलों में ब्लॉक के कारण रतलाम होकर गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित, आगरा मंडल में ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रैन को किया पुन: चालू

train

रतलाम,08 जनवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल एवं दक्षिण रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के तहत कई ट्रेनों का परिचालन निरस्‍त किया गया था जिसे यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उसे पुन: रिस्‍टोर किया जा रहा है अर्थात अपने निर्धारित मार्ग एवं समय पर चलेगी।

लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्‍टेशन पर ब्‍लॉक के कारण प्रभावित ट्रेने:-
11 जनवरी, 2024 तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर(कॉर्ड)-जौनपुर सिटी-सुल्‍तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल चलेगी। इस दौरान इसका शाहगंज, जौनपुर, सुल्‍तानपुर एवं लखनऊ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

10 जनवरी, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस वाया कानपुर सेंट्रल-मानक नगर-लखनऊ सुल्‍तानपुर-जौनपुर(कॉर्ड)-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर चलेगी। इस दौरान इसका लखनऊ, सुल्‍तानपुर, जौनपुर एवं शाहगंज स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

दक्षिण रेलवे तिरुवनंतपुरम मंडल में ब्‍लॉक के कारण प्रभावित ट्रेन
12 जनवरी, 2024 को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20931 कोच्‍चुवेली इंदौर एक्‍सप्रेस वाया कोट्टयम चलेगी तथा इसका कोट्टयम एवं एर्नाकुलम टाउन स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

पुन: चालू ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:

16 एवं 19 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12263
पुणे निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस

11 जनवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12264
निजामुद्दीन पुणे एक्‍सप्रेस

12 जनवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12494
निजामुद्दीन मिरज एक्‍सप्रेस

14 जनवरी, 2024 को मिरज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12493 मिरज
निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस

You may have missed