December 24, 2024

रतलाम जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी,ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा

WhatsApp Image 2024-01-03 at 5.47.32 PM

रतलाम,03 दिसंबर (इ खबर टुडे )/ रतलाम में बीते दिनों से शीतलहर का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों को दिन में भी अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे का असर सुबह 9:00 बजे तक देखने को मिला।

बढ़ती ठंड के चलते हर कोई ऊनी कपड़ों में नजर आया। खास बात यह रही कि दिसंबर माह पूरा कम ठंड से ही बीता है। लेकिन नए साल का पहले दिन ने ठिठुरन बढ़ा दी। सोमवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वही तीसरे दिन ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं,

कोहरे का कारण धीमी पड़ी रफ्तार
कड़ाके की सर्दी का असर सामान्य जनजीवन पर पड़ा है. अनेक जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते नजर आए. वही घने कोहर के कारण हाइवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds