December 23, 2024

Crowd Management : नए वर्ष पर महाकाल आए 8 लाख श्रद्धालू ; रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलकर किया भीड़ प्रबंधन

mahakal1

उज्जैन,2 जनवरी (इ खबरटुडे)। नव वर्ष 2024 के अवसर पर उज्‍जैन पर्यटकों के लिए महत्‍वपूर्ण स्‍थल रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने इस दौरान दर्शन किए हैं। इतने अधिक श्रद्धालुओं के उज्‍जैन आने पर भीड़ का असर उज्‍जैन स्‍टेशन पर भी पड़ा जिसे लेकर रेलवे प्रशासन को 4 स्पेशल ट्रेन चलाना पडी । रेलवे का यह क्रम दो दिन चला है।

सोमवार को नए साल के पहले दिन महाकालेश्वर मन्दिर मे सुबह 6.00 बजे के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु दर्शनार्थी गण कतारबद्ध हो गए थे। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, कम समय मे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो, इसलिए चाक-चौबंद व्यवस्थाए की गई थी। प्रातः चलित भस्मार्ती में लगभग 45 हज़ार दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। हेड काउंटेबल मशीन में देर शाम तक लगभग 08 लाख 10 हज़ार दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करना सामने आया था।

शहर आए श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रति रेल प्रशासन पहले से सतर्क था तथा मंडल रेल प्रबंधन ने सकारात्‍मक सोच के कारण लाखों की भीड़ को कुशल प्रबंधन के कारण सफलतापूर्वक समायोजित किया गया। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि स्‍थानीय ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल को देखते हुए रेलवे स्‍टेशन पर स्‍थानीय यात्रियों का भी विशेष दबाव रहा जिसे समायोजित करने के लिए उज्‍जैन से भोपाल के लिए 01 जनवरी, 2024 को दो एवं 02 जनवरी, 2024 को 01 स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेन तथा 02 जनवरी, 2024 को इंदौर-भोपाल वाया फतेहाबाद-उज्‍जैन ट्रेन का परिचालन किया गया। 01 जनवरी, 2024 को उज्‍जैन स्‍टेशन पर सुबह 06.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक तीन अतिरिक्‍त टिकटकाउंटर खोले गये, टिकट जांच की व्‍यवस्‍था को देखते हुए रतलाम एवं इंदौर से 04 अतिरिक्‍त चेकिंग स्‍टाफ उज्‍जैन स्‍टेशन पर लगाए गए।

वाणिज्‍य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामान्‍य टिकट लेने के लिए एटीवीएम(ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) एवं यूटीएस मोबाइल एप से टिकट लेने के लिए भी बताया ताकि टिकट काउंटरों पर यात्रियों के दबाव को कम किया जा सके । यात्रियों को स्‍पेशल ट्रेनों की जानकारी के लिए स्‍टेशन पर किस प्‍लेटफार्म से कौन सी ट्रेन चलेगी तथा उसके ठहराव के बारे में लगातार अनाउंसमेंट करवाया गया।रतलाम मंडल ने सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षाबल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई। इस दिन तीनों शिफ्टों में कुल 57 रेलवे सुरक्षा बल के एवं 20 जीआरपी के जवान लगाए गए। इसके लिए उज्‍जैन स्‍टेशन के अतिरिक्‍त अन्‍य स्‍टेशनों से अतिरिक्‍त जवान बुलाए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds