January 4, 2025

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा दूसरे दिन 12 वाहन चालकों को जारी किए ई चालान

e_challan

रतलाम 22 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।शहर के दो बत्ती चौराह के आसपास नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की मुहिम चलाई गई है।

जानकारी के अनुसार दुसरे दिन भी थाना यातायात प्रभारी सूबेदार श्री अनोखीलाल परमार ,आरक्षक आशिक मंसूरी द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम रतलाम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 चार पहिया जिसमे एक स्कुल बस, 08 दो पहिया कुल 12 वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालान जनरेट किये गये है।

शहर में यातायात सुधार हेतु नो-पार्किंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुध्द सतत् निरंतर ई-चालानी कार्यवाही चलेगी तथा वाहन चालक द्वारा दोबारा यही गलती दोहराई जाने पर वाहन चालक का लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।

You may have missed