November 15, 2024

GM Press Conference : वर्ष 2024 तक मुंबई -अहमदाबाद के बीच 160 की स्पीड से चलने लगेगी गाडिया-परे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र का दावा (देखे लाइव विडियो)

रतलाम,07 दिसंबर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने आज यंहा कहा कि ट्रेनों की गति को बढाकर 160 किमी प्रति घंटा करने का काम तेज गति से किया जा रहा है। पहले चरण में मुंबई से अहमदाबाद तक काम किया जा रहा है और इसे वर्ष 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा। जीएम श्री मिश्र रेल मंडल के दहोद रतलाम खंड का सरक्षा निरिक्षण( सेफ्टी इंस्पेक्शन) करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

दिनभर चले निरीक्षण के बाद वे देर शाम को रतलाम पहुंचे और रतलाम रेलवे स्टेशन की वीआईपी लाउंज में उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की गति बढ़ाने के दूसरे फेस में बड़ौदा से लेकर नागदा तक काम किया जाएगा।160 की स्पीड से ट्रेने चलाए जाने पर कवच सुरक्षा को जरुरी बताते हुए जीएम ने कहा कि अभी मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक 100 की स्पीड में ट्रायल लिया गया है। सबसे पहले मुंबई से अहमदाबाद तक ट्रेन चलाई जाएगी। हमें मार्च तक पहले काम करना है। इसके बाद बड़ौदा से नागदा तक का काम पूरा करेंगे। इंदौर से रतलाम होकर वंदेभारत ट्रेन चलाने की सवाल को जीएम नकार गए और इस बारे में उन्हें किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।

पातालपानी ट्रेन के बंद करने के सवाल पर उनका कहना था कि जब तक टिकट बिकेगा तक चलाएंगे। फिलहाल बंद की जा रही है। जुलाई माह में शुरू की जाएगी। जीएम ने बताया कि पश्चिम रेलवे में अमृत स्टेशन का काम हो रहा है। रतलाम मंडल के उज्जैन व इंदौर रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन में चयनित है। अपने निरीक्षण को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा दाहोद से रतलाम तक का सेफ्टी निरीक्षण था। दाहोद में नए कारखाने बन रहे है। प्रोगेस अच्छी है। शेड भी बनकर तैयार हो रहे है। जनवरी में दूसरा शेड्यूल बनाकर देंगे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कई रेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात कर अलग-अलग ज्ञापन सौैंपे।

You may have missed

This will close in 0 seconds