Crime news : ‘इस्लाम के अपमान’ पर B.Tech स्टूडेंट ने काटी बस कंडक्टर की गर्दन, आरोपी एनकाउंटर में घायल
प्रयागराज,25नवम्बर(इ खबर टुडे)। संगमनगरी प्रयागराज में कन्हैयालाल जैसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी का आतंकी कनेक्शन हो सकता है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अब जांच में जुटी हुई हैं। बता दें वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहता दिख रहा है कि उसे इसका कोई अफसोस नहीं है, अल्लाह ने चाहा तो दोनों मर जाएंगे।
इसके साथ ही वो मोदी-योगी से भी नहीं डरता. कोई ये ना समझे कि मोदी-योगी की सरकार है तो मुसलमान डर जाएगा। दरअसल आरोपी लारेब हाशमी ने धर्मिक टिप्पणी के आरोप में बस ड्राइवर और कंडक्टर पर चॉपर से हमला किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन आरोपी लारेब ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर भी हमला किया। इस दौरान पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी के रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में मौजूद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लारेब हाशमी पुत्र मो. युनुस निवासी हाजीगंज सोरांव ने कॉलेज के गेट के सामने किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पुत्र राम शिरोमणि विश्वकर्मा निवासी सेमरी थाना सरायममरेज पर अचानक चापड़ से बस में ही जानलेवा हमला कर दिया। जब तक बस में मौजूद अन्य छात्र व चालक कुछ समझ पाते तब तक छात्र बस से उतर कर चापड़ लहराते हुए भाग निकला। चालक मंगला प्रसाद यादव निवासी नैनी ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागते हुए वह धार्मिक और उन्मादी नारे भी लगा रहा था।