November 20, 2024

Voter Turnout : प्रदेश में मतदान को लेकर उत्साह का वातावरण,नौ बजे तक 11.19 प्रतिशत मतदान,रतलाम में उत्साह और ज्यादा जिले में मतदान का प्रतिशत 14.27,ग्रामीण क्षेत्रों में लगी कतारें

रतलाम/भोपाल,17 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। मतदान शुरु होने के प्रथम दो घण्टों में सुबह नौ बजे तक प्रदेश में 11.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के मतदाताओं का उत्साह और अधिक है। जिले में सुबह नौ बजे तक औसतन 14.27 प्रतिशत मतदान रेकार्ड हुआ है। जिले के ग्रामीण इलाकों में सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखाई देने लगी है।

रतलाम जिले के आंकडों को देखें तो जिले में सर्वाधिक मतदान रतलाम ग्रामीण सीट पर देखा जा रहा है। सुबह नौ बजे तक रतलाम ग्रामीण सीट पर 17.4 प्िरतशत मतदान हो चुका है। सैलाना में 15.71 प्रतिशत,आलोट में 15.05 प्रतिशत और जावरा में 13.25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। रतलाम शहर के मतदाता,जिले में सबसे धीमी गति से मतदान कर रहे हैैं। सुबह नौ बजे तक रतलाम शहर में 10.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रतलाम ग्रामीण में मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। ग्र्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई। समीपस्थ ग्राम नगरा से मिली खबरों के मुताबिक नगरा में सुबह सात बजे ही बडी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र पर पंहुच गए थे

You may have missed