भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने श्रीनर्मदानंद बापजी के दर्शन-वंदन कर लिया आशीर्वाद / अधिक से अधिक मतदान कर जागरूकता का परिचय दे – भारतीय जनता पार्टी
रतलाम, 16 नवंबर(इ खबर टुडे)। भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने गुरूवार को श्रीश्री 1008 अवधूत श्रीनर्मदानंद बापजी के दर्शन-वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल आदि उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने जिले के मतदाताओं से 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया है। भाजपा प्रत्याशी एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान कर शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे। भाजपा ने जिले की पांचों सीटों पर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश में फिर सरकार बनाने का संकल्प व्यक्त किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ग्राम लुनेरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के केंद्र पर मतदान करेंगे। रतलाम में शहर के प्रथम नागरिक एवं महापौर प्रहलाद पटेल प्रातः मोहन बाग स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप फ्रीगंज स्थित जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भण्डार के केंद्र पर मतदान करेंगे। आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल शांति निकेतन स्थित केन्द्र पर मतदान करने जाएंगे। इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण के भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर ग्राम कुण्डाल, विधायक दिलीप मकवाना ग्राम सरवड़ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित केन्द्र, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डे जावरा स्थित पंचायती नोहरा में मतदान करेंगे। सैलाना की भाजपा प्रत्याशी ग्राम आम्बापाड़ा, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय उज्जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी ग्राम भुतेड़ा के मतदान केन्द्र पर मतदान करेंगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा, सभी भाजपा प्रत्याशियों, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित एवं विधानसभा संयोजक रतलाम मनोहर पोरवाल, रतलाम ग्रामीण कन्हैयालाल पाटीदार, सैलाना भंवरलाल डोडियार, जावरा महेश सोनी एवं आलोट नन्दन राज जैन ने मतदाताओं से आव्हान किया है कि लोकतंत्र के महायज्ञ में अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दे।