November 20, 2024

शत प्रतिशत मतदान कराने के प्रयासों में जुटे जिला निर्वाचन अधिकारी खुद ही नहीं डाल सकेंगे अपना वोट

रतलाम,16 नवंबर (इ खबरटुडे)। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए निर्वाचन आयोग से लगाकर जिला प्रशासन तक सभी सक्रिय है। शत प्रतिशत मतदान की अपीलें की जा रही है,लेकिन मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार स्वयं अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।

निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध मेें आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वोट डालने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने स्वयं यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्थानान्तरित होकर उन्होने रतलाम कलेक्टर का पदभार ग्र्रहण किया था। उनका नाम रतलाम की मतदाता सूचि में नहीं है। वे जहां से स्थानान्तरित होकर आए,वहां वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते थे,लेकिन पोस्टल बैलेट के लिए फार्म 12 भरकर देना होता है। निर्वाचन की व्यस्तताओं के चलते वे फार्म 12 भी नहीं भर पाए,इसलिए वे इस विधानसभा निर्वाचन में वोट नहीं दे सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार को विगत 13 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम कलेक्टर बनाया गया था। इससे पहले रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी को 11 अक्टूबर को अचानक स्थानान्तरित कर दिया गया था। नरेन्द्र सूर्यवंशी ने रतलाम कलेक्टर रहने के दौरान अपना नाम रतलाम की मतदाता सूचि में जुडवा लिया था,लेकिन स्थानान्तरण होने के बाद उन्होने अपना नाम रतलाम की सूचि से कटवा कर इन्दौर में जुडवा लिया था। वे इन्दौर में मतदान करेंगे। लेकिन रतलाम के वर्तमान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार स्वयं अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।

You may have missed