October 7, 2024

युवा-शिक्षित लक्ष्मण भैया को मिल रहा जन-जन का आशीर्वाद; रतलाम ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का अभूतपूर्व स्वागत

रतलाम,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर (लक्ष्मण भैया) को जनसंपर्क में जन-जन का आशीर्वाद मिल रहा है। युवा व शिक्षित होने के साथ ही पंचायती राज एवं ग्रामीण अंचल को अच्छे से समझने वाले डिंडोर का गांव-गांव भव्य स्वागत हो रहा है। जनसंपर्क के दौरान श्री डिंडोर ग्रामीणों को विश्वास दिला रहे हैं कि आपके मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। मैं विधायक नहीं हम सब विधायक होंगे। जनसंपर्क के दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है।

श्री डिंडोर ने शनिवार को बिंजाखेड़ी, डीजलशेड, नईभटूनी, भटूनी, घटला, बोरवाना, बाबूनगर, सेजावता, धमोतर में जनसंपर्क किया। ग्रामीणों को दीपोत्सव की बधाई देकर आने वाली 17 नवंबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान गांव घटला में शहीद चंपालाल मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पअर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। सेजावता में बीजेपी कार्यकर्ता नानालाल मालवीय कांग्रेस में शामिल हुए। श्री डिंडोर व कांग्रेस पदाधिकारियों ने मालवीय का स्वागत किया। गांव में स्थित शहीद भगतसिंह आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

गांव के वरिष्ठ चुन्नीलाल उपाध्याय, पूर्व सरपंच हीरालाल परमार, देवेंद्रसिंह सेजावता, टिकमसिंह, पूर्व सरपंच मदनलाल धाकड़, बिहारीलाल मालवीय, ओमप्रकाश हारा, गोपाल पाटीदार, गोपाल पंवार आदि ने पुष्पमाला एवं साफा बांध कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री डिंडोर का भव्य स्वागत किया। इसी प्रकार गांव नायन में पूर्व सरपंच विरमसिंह, तुलसीराम मालवीय, दिलीपसिंह सिसोदिया, मूलचंद राठौर, रघुवीर सिंह, लोकेंद्रसिंह, शेलेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, राजेंद्रसिंह, कृष्णदास, कृष्णपालसिंह, गणपतलाल, सुरेंद्रसिंह, जितेंद्रसिंह आदि ने स्वागत कर गदा भेंट की।

जनसंपर्क के दौरान रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, कांग्रेस नेता दिलीप कुमावत, द्वारका पालीवाल, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds