Blood Donation : शहीद स्व. जगदीश पाटीदार के बलिदान दिवस पर ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर सम्पन्न,अनेक युवकों ने किया रक्तदान
रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संघर्ष में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता शहीद जगदीश पाटीदार की पुण्यस्मृति में आज समीपस्थ ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ । रक्तदान शिविर में अनेक युवको ने रक्तदान करके राष्ट्र रक्षा के लिए जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करने का प्रण लिया । सुबह से दोपहर तक चले रक्तदान शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम नगरा के निवासी स्व.जगदीश पाटीदार ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संघर्ष करते हुए 31 अक्टूबर 2000 को उन्होने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया था। कुछ देशद्रोही तत्वों ने 31 अक्टूबर 2000 के दिन घात लगाकर मातृभूमि के सच्चे सपूत जगदीश पाटीदार की निर्मम हत्या कर दी थी। स्व. जगदीश पाटीदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारिरीक प्रमुख का दायित्व निभा रहे थे कि उसी समय उनकी हत्या कर दी गई थी। शहीद स्व. जगदीश पाटीदार की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके बलिदान दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।इसी कड़ी में इस वर्ष भी 31 अक्टूबर मंगलवार को ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
शहीद स्व. जगदीश पाटीदार के अभिन्न मित्र राधाकिशन पाटीदार ने बताया कि जिले भर के हजारों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्व. जगदीश पाटीदार की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में जिले भर के युवा रक्तदान करने नगरा पहुंचे और उन्होंने रक्तदान करके देशभक्ति की शपथ ली । राधाकिशन पाटीदार ने बताया कि रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र सिंह,बलवंत भाटी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वीरेंद्र पाटीदार,दशरथ पाटीदार,एडवोकेट प्रकाश राव पवार,संतोष त्रिपाठी इत्यादि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित है।