November 22, 2024

Theft Exposed : मेडीकल कालेज के अधीक्षक के निवास पर चोरी का दो दिन में हुआ खुलासा,घर की नौकरानी ही निकली आरोपी,चोरी का माल बरामद

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मेडीकल कालेज के अधीक्षक डा.विनय शर्मा के मेडीकल कालेज परिसर में स्थित आवास में दो दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात में घर की नौकरानी की लिप्तता पाई गई। पुलिस ने करीब साढे तीन लाख रु. को गहने भी बरामद कर लिए है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेडीकल कालेज के अधीक्षक डा. विनय शर्मा पिता डा. जगदीश शर्मा 31 नि. फ्लैट न.105 जी-1 ब्लाक ने विगत 25 अक्टूबर को औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पंहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे 22 अक्टूबर की शाम चार बजे को अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ सुन्दरवन निवासी अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। इस दौरान उनके घर पर नौकरानियां घरेलु काम करने के लिए आती थी। 24 अक्टूबर को डा. शर्मा की नौकरानी विद्याबाई ने डा. शर्मा को फोन लगाकर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।

ताला टूटने की सूचना मिलते ही डा. शर्मा अपने फ्लैट पर पंहुते। भीतर जाकर देखने पर पता चला कि अलमारी में रखे जेवरात जिसमें सोने की अंगूठी,चेन,ब्रेसलेट,गले के हार झुमके आदि गायब थे। कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर अलमारी में रखे करीब साढे तीन लाख रु. मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर चुका था। डा. शर्मा की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की।

औद्योगिक क्षेत्र टीआई राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने डाक्टर के घर में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नौकरानी विद्याबाई पति प्रेमदास बैरागी 32 नि. ग्र्राम सागोद पर पुलिस अधिकारियों को सन्देह हुआ। नौकरानी विद्याबाई से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आखिरकार चोरी का पर्दाफाश हो गया। विद्याबाई ने चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर सागोद स्थित उसके घर से चोरी किए गए सारे आभूषण पुलिस ने जब्ता कर लिए।

आरोपी विद्याबाई के घर से पुलिस ने (1) एक सोने की अंगूठी जिसके उपर 16 छोटे- छोटे नग लगे थे,(2) एक सोने चेन ,(3) एक सोने का ब्रेसलेट, (4) एक सोने का गले का हार, (5) एक जोड सोने के झुमके (6) दो झुमके अलग अलग सोने के (7) एक जोडी झुमके छोटे वाले (8) एक चांदी की अंगुठी सफेद नग वाली (9) 20 ग्राम का चांदी का सिक्का जिस पर लक्ष्मीजी गणेश जी व सरस्वती मां की फोटो बनी है (10) एक सोने का मोती वाला मंगलसूत्र जिस मे 23 मोती सोने के डले हुए थे (11) तीन जोङ चांदी की पाइजेब पतलीवाली और (12) 12 नग बिछिया इस प्रकार कुल साढ़े तीन लाख के आभूषण जब्त किये है।

दो दिनों के भीतर चोरी का पर्दाफाश करने में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, सउनि सुनील सिह राघव, का.वा.प्रआर. 458 रितेश पाटीदार, का.वा.प्रआर. 792 मृदंग सातपुते, का.वा.प्रआर. 802 धीरज गावडे, आर.1005 अशोक सीनम, म.आर. 60 मेघा राणा की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed