December 24, 2024

Spacial Train : त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेल प्रशासन चलाएगा विशेष यात्री गाड़िया

train

रतलाम,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये विशेष यात्री गाड़िया राजस्थान के उदयपुर,जयपुर,और अजमेर से बांद्रा और पानीपत के मध्य चलेगी। विशेष यात्री गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।

उदयपुर सिटी-पानीपत स्पेशल ट्रेन

उदयपुर सिटी से पानीपत के मध्‍य एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जो रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहराव के साथ जाएगी। गाड़ी संख्‍या 09637 उदयपुर सिटी पानीपत स्‍पेशल, 27 अक्‍टूबर, 2023 शुक्रवार को उदयपुर सिटी से 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(13.25/13.27) होते हुए 28 अक्‍टूबर, 2023 को रात्रि 01.00 बजे पानीपत स्‍टेशन पहुँचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्‍या 09638 पानीपत उदयपुर सिटी स्‍पेशल 01 नवम्‍बर, 2023 बुधवार को पानीपत से 09.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(01.10/01.25, गुरुवार) होते हुए 02 नवम्‍बर, 2023 को उदयपुर सिटी पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी एवं भोडवाल माजरी स्‍टेशनो पर ठहराव दिया गया है। इसमें आठ सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए

जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन के आठ फेरों का परिचालन

गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 12 नवम्‍बर, 2023 से 31 दिसम्‍बर, 2023 तक अजमेर से प्रति रविवार को 06.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(17.40/17.50, रविवार) होते हुए प्रति सोमवार को 04.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 13 नवम्‍बर, 2023 से 01 जनवरी, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(21.30/21.40, सोमवार) होते हुए मंगलवार को प्रात: 09.10 बजे अजमेर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्‍पेशल ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी।

त्‍योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही यह स्‍पेशल ट्रेन कुल 16 कोच के साथ चलेगी जिसमें एक दिशा में लगभग 1000 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी।

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के आठ फेरों का परिचालन

गाड़ी संख्‍या 09723 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 08 नवम्‍बर, 2023 से 27 दिसम्‍बर, 2023 तक जयपुर से प्रति बुधवार को 08.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(14.00/14.05, बुधवार), नीमच(14.49/14.51), मंदसौर(15.29/15.31) एवं रतलाम(17.30/17.40) होते हुए प्रति गुरुवार को 04.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09724 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल 09 नवम्‍बर, 2023 से 28 दिसम्‍बर, 2023 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को 09.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10/20.20, गुरुवार), मंदसौर (21.33/21.35), नीमच (22.25/22.27) एवं चित्‍तौड़गढ़ (00.05/00.15, शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 06.45 बजे जयपुर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसिराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्‍पेशल ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी।

त्‍योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही यह स्‍पेशल ट्रेन कुल 18 कोच के साथ चलेगी जिसमें एक दिशा में लगभग 1200 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds