November 18, 2024

UN में इजरायल के राजदूत का बड़ा बयान, ‘गाजा पर कब्जे का इरादा नहीं, हमास का सफाया करना चाहते हैं’

तेल अवीव,16 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। इजरायल और गाजा के बीच जंग कभी भी बड़ा रूप धारण कर सकती है। ईरान और अमेरिका से आए ताजा बयानों ये सही संकेत मिल रहे हैं। वहीं, जंग जारी है। सोमवार को 10वां दिन है।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र (UN) में इजरायल के प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया है कि उनका इरादा गाजा पर कब्जा करना नहीं, बल्कि हमास का सफाया करना है। हमास एक आतंकवादी संगठन है, जो फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

फार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रामकता को समाप्त करने में विफल रहने पर इजरायल को चेतावनी दी कि क्षेत्र में अन्य देश भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा ‘हमास को ध्वस्त’ करने की कसम खाने के बाद होसैन ने कहा, ‘अगर इजरायल के आक्रमण नहीं रुकते हैं, तो क्षेत्र के सभी दलों के हाथ ट्रिगर पर हैं।’

अमेरिका ने कहा- गाजा पट्टी पर कब्जा हो सकती है बड़ी भूल
इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी में घुसने की पूरी तैयारी कर ली है। सीमा पर सेना तैनात है और बस एक इशारे का इंतजार है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक इंटरव्यू में कहा कि इजरायल का गाजा पट्टी पर कब्जा करने का प्रयास एक बड़ी भूल हो सकती है।

अब तक 4000 लोगों की मौत
गाजा में हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर, शनिवार की सुबह इजरायल पर 5000 से अधिक रॉकेट दागे थे। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ कुल मिलाकर 4000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें 2670 की मौत गाजा क्षेत्र में हुई है।

You may have missed