November 23, 2024

दो सप्ताह पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा

अवैध संबंधों को लेकर की थी वृद्ध की हत्या

रतलाम ,27 मई (इ खबरटुडे)। जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड में वृद्ध की हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया हैं। वृद्ध की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की जाना बताई गई हैं।
एसपी अविनाश शर्मा ने बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम पर हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि लगभग दो सप्ताह पूर्व नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड में धन्नालाल (75) पिता बालाजी जाट के हुए अंधे कत्ल के मामले में आरोपी मोहमद हुसैन उर्फ ममू (45) पिता इस्माईल हुसैन निवासी ग्राम पंचेड तथा विरेन्द्रसिंह उर्फ पप्पू पिता शभूसिंह भाटी निवासी पंचेड रूण्डी को गिरतार किया हैं। श्री शर्मा ने बताया कि मृतक धन्नालाल की शादी ग्राम पाण्डयाघाटखेडी (धार) में हुई थी और आरोपी विरेन्द्रसिंह की मां का पियर भी ग्राम गुलझरी कुंजरोद (धार) में हैं। इस कारण मृतक धन्नालाल का विरेन्द्रसिंह के घर आना-जाना था। विरेन्द्रसिंह की मां धन्नालाल को जीजा कहती थी। वहीं आरोपी मोहमद हुसैन उर्फ ममू का भी विरेन्द्रसिंह के घर आना-जाना था। आरोपी ममू एवं मृतक धन्नालाल के आरोपी विरेन्द्रसिंह की मां से अवैध संबंध थे। आरोपी विरेन्द्र की शादी कुछ दिन पहले ही हुई हैं। इस कारण मां की बदनामी एवं घर का माहौल खराब न हो इसके चलते विरेन्द्रसिंह ने धन्नालाल को निपटाने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि 15 मई की रात को आरोपी ममू के यहां पार्टी थी। उसी रात को ममू और विरेन्द्रसिंह ने योजना को मुर्त रूप देते हुए  कुल्हाडी, सब्बल से धन्नालाल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

इनकी रही भूमिका

धन्नालाल जाट हत्याकाण्ड के मामले में एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे, एसडीओपी ग्रामीण संजीव मुले के नैतृत्व में टीम गठित की। टीम में शामिल नामली थाना प्रभारी आर.सी.दांगी, एसआई एल.के. द्विवेदी, एएसआई अशोत दीक्षित, प्रधान आरक्षक नरेन्द्रसिंह पंवार, जाकिर खान, सैनिक मांगुसिंह की सरहानीय भूमिका रही। टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की गई।

You may have missed