December 23, 2024

ठेकेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप में लगा पीडब्ल्यूडी ईई अनुराग सिंह पर पांच लाख की रिश्वत लेने का आरोप,भ्रष्टाचार के खिलाफ ठेकेदारों ने की नारेबाजी (देखिए विडियो)

pwd demonstraion

रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। लोक निर्माण विभाग में रजिस्टर्ड ठेकेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप में विभाग के कार्यपान यंत्री अनुराग सिंह पर एक ठेकेदार से पांच लाख रु. की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पांच लाक की रिश्वत लेने के बाद भी ईई अनुराग सिंह ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। इसी बात को लेकर गत दिनों ठेकेदारोंके एक समूह ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप में जावरा के एक ठेकेदार शिवलाल मौर्य उर्फ राणा ने लिखा कि उसने 7 किमी का अर्थवर्क पूरा किया और अच्छी गुणवत्ता का काम किया,लेकिन उसे एक रुपए का भुगतान नहीं किया गया। ठेकेदार ने अपने एक अन्य मैसेज में लिखा कि उसने 5 लाख रु.ईई अनुराग जैन के बंगले पर जाकर दिए। इसके दस दिन बाद उन्होने दो लाख रु.और मांगे,लेकिन जब ठेकेदार दो लाख रु. नहीं दे पाया तो ईई साहब ने मुझे बरबाद कर दिया। आज वह मजदूरी कर रहा है। इसी ग्रुप में पीडब्ल्यूडी के एक अन्य अफसर कांठेड साहब और जावरा के पीड्ब्ल्यूडी एसडीओ हिमांशु जैन का भी जिक्र है। ठेकेदार अपने मैसेज में कहता है कि उसे बरबाद करने में थोडा रोल कांठेड सा.का भी है,लेकिन एसडीओ साहब नए थे,इसलिए उन्हे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पूरा मामला जावरा अनुभाग के राकोदा-माउखेडी-रियालन रोड के निर्माण का है,जिसका ठेका शिवलाल मौर्य को मिला था। शिवलाल का कहना है कि उसने 7 किमी का अर्थवर्क कर दिया था,लेकिन पांच लाख रु. देने के बाद दो लाख नहीं दे पाने के कारण ईई अनुराग सिंह ने उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया और इस मार्ग की रिटेण्डर कर किसी दूसरे ठेकेदार को ठेका दे दिया। इसी के चलते विगत दिनों कुछ ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर पंहुच कर ईई अनराग सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। आरोप लगाने वाले ठेकेदार का व्हाट्सएप चैट में ही कहना था कि वह नहीं चाहता था कि किसी अफसर की नौकरी पर खतरा आए,इसलिए उसने पहले पांच लाख रु, रिश्वत देने की शिकायत नहीं की थी। लेकिन जब पानी सिर के उपर निकल गया तो उसे मजबूरन सच्चाई सामने रखना पडी।

पीडब्ल्यूडी ईई अनुराग सिंह पर भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगने और आफिस में ही उनके खिलाफ नारेबाजी होने के बाद से लोक निर्माण विभाग में हडकम्प सा मचा हुआ है। विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है और कोई भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है। हांलाकि अधिकारिक तौर पर पूछे जाने पर अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप को नकारते हुए ठेकेदार पर ही काम नहीं करने का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि ठेकेदार ने ठीक से काम नहीं किया,इसलिए उसे ब्लैक लिस्टेड किया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds