October 7, 2024

Asian Games: नेपाल ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, एक झटके में टूटा सबसे तेज शतक और फिफ्टी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली,27सितम्बर(इ खबर टुडे)। एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल ने इतिहास रच दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोक दिए। ये इंटरनेशनल टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. नेपाल 300 प्लस स्कोर करने वाली पहली टीम बनी है।

वहीं, नेपाल के बैटर कुशल मल्ला ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक भी ठोका है। उन्होंने महज 34 गेंद में सैकड़ा जड़ा है। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने 9 गेंद में ही टी20 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए. दीपेंद्र ने 10 गेंद में नाबाद 52 रन ठोके। उन्होंने 8 छक्के उड़ाए।

इसके साथ ही दीपेंद्र सिंह ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का टी20 में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवराज ने 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। इसी मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे।

नेपाल के बल्लेबाजों ने 314 रन का पहाड़ खड़ा करने के दौरान कुल 26 छक्के और 14 चौके उड़ाए. यानी नेपाल ने बाउंड्री से ही 212 रन ठोके। कुशल मल्ला ने 50 गेंद में नाबाद 137 रन की पारी खेली. उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके मारे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237 का रहा। वहीं, दीपेंद्र सिंह ने भी 520 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds