November 8, 2024

सम्मान से जीने का अधिकार सभी को

 निर्दोष लोगो को डरने की जरूरत नही है-डॉ. पूनिया
  राष्टी्रय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने गा्रम नेगरून का भ्रमण किया

रतलाम 15 मई (इ खबरटुडे)।  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ पी.एल. पूनिया ने  आलोट के गा्रम नेगरून मे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो से भेट कर गत दिनो घोडी पर बैठ कर बारात निकालने पर हुए विवाद के संबंध मे चर्चा की। उन्होने अनुसूचित जाति के लोगो की समस्याओ के संबंध मे पडताल भी की। डॉ पूनिया ने कहा कि सभी लगो को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है। साथ ही यह भी कहा कि गत दिनो घटित हुई घटना को लेकर निर्दोष लगो को भयभीत होने कि आवश्यकता नही है। डॉ. पूनिया ने घटनाक्रम पर प्रशासन एवम पुलिस द्वारा की गई त्वरीत कार्यवाही की सराहना की।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने नेगरून मे पुरालाल पिता अमराजी वं अजा वर्ग के महिला पुरूषो से घटनाक्रम के पूर्व एवम पश्चात की स्थितियो पर सार्वजनिक रूप से  ग्राम पंचायत भवन मे पूछताछ करके उनका पक्ष जाना । इसके पश्चात आरोपी पक्ष की ओर से मौजूद लोगो से भी उन्होने बातचीत की । डॉ पूनिया ने कहा कि गांव मे सभी लोग ससम्मान मिल-जुल कर रहे। उन्होने कहा कि निर्दोष लोगो के विरूध्द कोई कार्यवाही नही की जायेगी । डॉ पूनिया ने पीडित वर्ग के लोगो की जान माल की सुरक्षा के लिये प्रशासन एवम पुलिस को निर्देशित किया। उन्होने अजा वर्ग के लिये रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेय जल की व्यवस्था करने, मांगलिक भवन बनाने के लिये निर्देशित करने के साथ ही अपेक्षा की कि वे जिले को एवम गांव को मॉडल बनाऐंगे ताकि अन्य गांवो के लिये मिसाल बन सके।
राष्टी्रय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ पी.एल. पूनिया ने पीडित पक्ष से दिनांक 5 मई 2015 से 10 मई तक प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की पडताल की। उन्होने पुछा कि क्या पीडित पक्ष प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ठ हैं? पीडित पक्ष ने पुलिस एवं प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये पर संतोष जताया । डॉ पुनिया ने एक-एक घटना की जानकारी ली। उन्होने अजा वर्ग के लोगो से उनकी माली हालात के बारे मे भी पुछा? डॉ पुनिया ने उनके बच्चो की शैक्षणिक योग्यता के साथ ही उनके जीविकोपार्जन के तौर तरीको के बारे मे पूछा। उन्होने गांव मे उनके साथ  व्यवहार, अस्पृश्यता की स्थिति, मंदिरो में प्रवेश व अन्य बातो की भी मालूमात की।

पेयजल की व्यवस्था भी होगी, मांगलिक भवन भी बनेगा

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के समक्ष पीडित पक्ष द्वारा पेयजल की समस्या के निराकरण, मांगलिक अवसरो पर कार्यक्रम हेतु मांगलिक भवन, विभिन्न प्रकार की पेंशन का लाभ एवं श्मशान घाट की व्यवस्था की मांग की गई।
कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने मांगलिक भवन के लिये 15 दिनो मे भूमि का चिंहाकन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिंहाकन के पश्चात शिघ्र ही मांगलिक भवन बना के दिया जावेगा। कलेक्टर ने पेयजल की व्यवस्था के लिये पीडित पक्षो की बस्ती मे नलकुप खनन कराने के अतिरिक्त वर्तमान मे मौजुद कुऐ काें अधिग्रहित करने का निर्देश एस.डी.एम आलोट को दिये, ताकि पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। श्मशान घाट की भूमि को चिन्हीत करने के लिये भी निर्देश दिये गय प्रस्ताव ग्राम सभा मे  बी. चन्द्रशेखर ने पीडित पक्ष की विद्वयालयो मे मध्यान्ह भोजन के वितरण मे विद्वयार्थियो के साथ भेदभाव की शिकायत पर जॉच के निर्देश देते हुए शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित शिक्षको के विरूद्व कार्यवाही के आदेश दिये। उन्होने पंचायत सचिव को विधवा पेंशन, वृध्दावस्था पेंशन और विकलांग पेंशन के हितग्राहियो को घर-घर जाकर चिंहाकित करने और हर हाल में 20 मई तक नाम जोडने के लिये निर्देशित किया ताकि उन्हे आगामी जून माह से पेंशन का लाभ मिल सके। आयोग के अध्यक्ष के साथ ग्राम नेगरून मे कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर, पुलिस अधिक्षक डॉ.आशिष, एडीएम कैलाश वानखेडे, एसडीएम आलोट आर के नागराज एवं एसडीओपी आलोट श्री बंसल उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds