January 11, 2025

आबकारी विभाग ने जब्त की लगभग तीस हज़ार से ज्यादा अवैध मदिरा और लहान

Abkari

रतलाम,24 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम आबकारी विभाग के दल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग के दल ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर लगभग तीस हज़ार की अवैध मदिरा और लहान को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।।

जानकारी के अनुसार आबकारी वृत्त रतलाम स अंतर्गत वृत्त प्रभारी पुष्पराज सिंह एवं स्टाफ द्वारा गस्त के दौरान नग्जी पिता कमजी से 10 ली हाथ भट्टी व 250 केजी लाहन, राजू पिता बालू निवासी पलसोडी से 10 ली हाथ भट्टी, शिवलाल पिता सरदार निवासी पलसोड़ी से 15 पाव प्लेन देसी मदिरा जब्त की। इस प्रकार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये। कुल जप्त मदिरा 20 ली हाथ भट्टी, 250 केजी लाहन एवम् 15 पाव प्लेन देसी मदिरा की अनुमानित कीमत 30350 रूपए हैं। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विक्टोरिया बोरासी, नगर सैनिक घनश्याम तिवारी, कमलेश परमार का विशेष योगदान रहा।

You may have missed