मध्यप्रदेश में 52 नहीं अब होंगे 53 जिले, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की थी घोषणा, राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश
भोपाल,13 अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में अब जिलों की संख्या 53 हो गई है। रीवा जिले से अलग होकर मऊंगज नया जिला बन गया है। इस तीन तहसील बनाकर नया जिला बनाया गया है। राजस्व विभाग की तरफ से रविवार को नए जिले के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। मऊंगज जिला मुख्यालय होगा। इसमें मऊंगज, नईगढ़ी और हनुमना तहसील को शामिल किया गया है। अब रीवा जिले में 9 तहसीलें हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्यौंथर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया तथा मनगंवा शेष रहेगी।
जानकारी के अनुसार मऊंगज के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नामों का एलान भी जल्द हो जाएगा। नया जिला मऊंगज में 15 अगस्त से अस्तित्व में आ जाएगा। बता दें 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊंगज को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके अलावा सीएम शिवराज ने 20 जुलाई को उज्जैन से अलग करके नागदा को 54वां जिला बनाने का भी एलान किया है।
इन तहसीलों को भी जिला बनाने की उठी मांग
प्रदेश में विदिशा जिले की सिरोंज तहसील को भी जिला बनाने की मांग उठ रही है। सिरोंज तहसील को जिला बनाने को लेकर तो प्रदर्शन भी हो रहे है। इसके अलावा सागर जिले के बीना, गुना जिले के चाचौंड़ा, छिंदवाड़ा जिले के पार्ढुना और सतना जिले की मैहर तहसील को जिला बनाने की मांग उठती रही है।
नया जिला बनने के सालों बाद भी पुराने पर निर्भर
प्रदेश में चुनाव से पहले जिला बनाने का सिलसिला पुराना है। 1998 में प्रदेश में 16 जिले बनाए गए थे। 2003 में अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, 2008 में अलीराजपुर, सिंगरौली और 2013 में आगर मालवा और पांच साल पहले निवाड़ी को जिला बनाया गया। शाजापुर से अलग होकर नया जिला बना आगर मालवा और टीकमगढ़ से अलग होकर बना निवाड़ी जिला इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनने से पुराने जिलों पर भी निर्भर है।