October 8, 2024

म. प्र में ज्योति मौर्या जैसा मामला, पत्नी को लोन लेकर पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगी तोबच्ची को लेकर प्रेमी के साथ रहने लगी महिला

अनूपपुर,10 अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में यूपी की ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को काबिल बनाने की सोच के साथ लोन लेकर पढ़ाया, जब पत्नी को नर्स की सरकारी नौकरी मिल गई तो वह अपनी बच्ची को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। अब पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने के बाद पति जन सुनवाई में अपनी नर्स पत्नी व बच्ची की वापसी के लिए मदद की गुहार लगा रहा है।

अनूपपुर जिले के ग्राम पकरिहा निवासी जोहन भारिया ने अपनी पत्नी मीनाक्षी भारिया को अलग-अलग जगहों से हजारों रुपये लोन लेकर और बीमा की राशि से पत्नी को पढ़ाया। उसे GNM की ट्रेनिंग कराई। खण्डवा चिकित्सालय से अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पत्नी मीनाक्षी ने जोहन भारिया को अपना पति मानने से इनकार कर दिया। मीनाक्षी अपनी सात साल की बच्ची के साथ अपने प्रेमी के पास चली गई।

जोहन भारिया ने बताया कि मीनाक्षी पहले ही शादीशुदा थी, लेकिन वह अपने ससुराल नहीं जाती थी। उसके घरवालों के जवाब के बाद मैंने बिना किसी को बताए मंदिर में उससे शादी की थी। पढ़ी-लिखी होने के कारण उसे पटवारी, शिक्षक एवं नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया, नर्सिंग में उसका सिलेक्शन होने के बाद नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई। बीच-बीच में घर भी आती थी। लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी।

जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को कहा तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी पत्नी देख लो। जिसके बाद जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया। जहां उसकी पत्नी, साला अमित और अन्य व्यक्ति के साथ वह गुजरात पहुंची और जान से मारने की धमकी दी। जोहन ने पत्नी से कहा कि उसने उसकी पढ़ाई के लिए पल्लेदारी और बीमा के पैसे खर्च कर दिए है। लेकिन पत्नी मीनाक्षा ने कहा कि उसने किसी व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये उधार लिए और अब वह उसी के साथ रहेगी। पीड़ित जोहन भारिया अब पत्नी और बच्ची की वापसी के लिए जनसुनवाई में गुहार लगा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds