November 25, 2024

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मोबाइल स्टेशन का शुभारंभ

रतलाम,07 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले में संचालित निर्वाचन जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम सिटी क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल स्टेशन का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को निर्वाचन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

मतदाता द्वारा अपने अपने मत का उपयोग करना इस संबंध में क्षेत्रवासियों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पिक्चर दिखा कर दी जा रही है। मतदाताओं को वीवीपैट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार मतदाता अपने वोट को देख सकते हैं जो निर्वाचन की पारदर्शिता को और करता है।

रूट परमिट हेतु आवेदन करें
रतलाम नगर निगम सीमा के अन्तर्गत रुट परमिट जारी किए जाने हेतु टाटा मैजिक यात्री वाहन के स्वामियों से नवीन परमिट आवेदन आमंत्रित किए जाना है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मैजिक यात्री वाहन के स्वामी शहर मार्ग क्रमांक 1 दिलीप नगर से रेलवे स्टेशन, मार्ग क्रमांक 2 दिलीप नगर से बस स्टैण्ड, फव्वारा चौक, कोर्ट चौराहा, जिला चिकित्सालय, सैलाना बस स्टैण्ड, मार्ग क्रमांक 3 दिलीप नगर से शहर सराय, आबकारी चौराहा, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, डालु मोदी बाजार, चौमुखीपुल, मार्ग क्रमांक 4 दिलीप नगर से बाजना बस स्टैण्ड, चौमुखी पुल, पर रुट परमिट प्राप्त करना चाहते हैं वे अपना आवेदन आनलाईन के माध्यम से हार्ड कापी सहित कार्यालय के कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। तदुपरांत गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार परमिट जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed