November 22, 2024

Opium Smuggling : नशीले पदार्थो की तस्करी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार,आधा किलो से अधिक अफीम और 60 किलो डोडा चूरा बरामद

रतलाम,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले की आलोट पुलिस ने रविवार को अफीम और डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही आधा किलो से अधिक अफीम और 6 किलो डोडाचूरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस सिलसिले में नशीले पदार्थ सप्लाय करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आलोट टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर को रविवार को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ताल आलोट रोड पर दूधिया फन्टे से नशे के तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार से जाने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबन्दी कर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर एमपी 09-डब्ल्यूबी 1601 को रोकने की कोशिश की। पुलिस क घेराबन्दी को देख तस्करों ने भागने की कोशिश की,लेकिन उनकी कार पलटी खा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार में सवार इन्दौर निवासी गोपालसिंह और किशोर पाटीदार को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी में 550 ग्राम अवैध अफीम,और प्लास्टिक के चार कïट्टों में भरा हुआ 60 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि ये मादक पदार्थ वे पिपलिया सिसौदिया दशरथ पाटीदार और हरीश पाटीदार से खरीद कर लाए है।

आलोट पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गोपालसिंह पिता रामसिंह उम्र 40 साल निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर थाना हिरा नगर जिला इंदौर,किशोर पिता भरतराम पाटीदार उम्र 35 साल ,दशरथ पाटीदार पिता बगदीराम पाटीदार उम्र 35 साल और हरिश उर्फ हरिवल्लभ पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र 27 साल तीनो निवासी पिपलिया सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थो के साथ तस्करी में प्रयुक्त कर को भी जब्त कर लिया गया है।

मादक पदार्थो के तस्करो को पकड़ने में आलोट के निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर , उनि जोरावर सिंह, उनि कुलदीप डाबी ,आर. राजेश चौधरी ,शक्तिपालसिंह सिसोदिया , बाबुलाल मालवीय,धीरज सिंह, आदिल खान ,धर्मेन्द्र यादव ,अंकित काला,अभिनंदन जगावत सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, आर. विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed