November 21, 2024

Theft Disclosed : पलसोड़ी के सरकारी स्कुल मे हुई कम्प्युटर चोरी की वारदात का खुलासा,06 आरोपी गिरफ्तार, 05 लाख का माल बरामद

रतलाम,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर की दीनदयाल नगर पुलिस ने समीपस्थ गांव पलसोडी के सरकारी स्कूल से चुराए गए दस कम्प्यूटरों को मात्र छ : दिनों में बरामद करते हुए चोरी की वारदात में लिप्त छ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोर गिरोह के सभी सदस्य नवयुवक है,जबकि एक तो अवयस्क है।

पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। श्री बहुगुणा ने बताया कि विगत दिनांक 24 जुलाई को पलसोडी के सरकारी स्कूल से अज्ञात चोर दस कम्प्यूटर,एक इन्वर्टर,एक प्रिन्टर और चार यूपीएस बैटरियां इस प्रकार कुल 5 लाख 7 हजार रु. का माल चुरा कर ले गए थे।

सरकारी स्कूल में हुई चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए दीनदयाल नगर पुलिस ने थाना प्रभारी दीपक कुमार मण्डलोई के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आसपास के गांवों के कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और इनसे पूछताछ की गई।

पुलिस ने हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी,दीपक पिता प्रकाश डोडियार उम्र 18 वर्ष निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी,रोहित पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा उम्र 19 वर्ष निवासी अर्जुन नगर रतलाम,पवन पिता दुबल पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी,जितेन्द्र पिता कालु भाभर उम्र 18 वर्ष निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया और 01 विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।

चोरी में लिप्त हिमेश उर्फ छोटू खराडी ने बताया कि वह पलसोडी में सरकारी स्कूल के पास ही रहता है। डेढ दो महीने पहले उसने सरकारी स्कूल में कम्प्यूटर उतरते हुए देख लिए थे। तभी से उसने इन कम्प्यूटरों को चुराने का इरादा बना लिया था। उसने अपने दोस्तों को साथ लेकर घटना वाले दिन यानी 24 जुलाई की रात को स्कूल का ताला तोडकर कम्प्यूटर और अन्य सामान चुरा लिया। सारा सामान एक बोलेरो गाडी में भर कर ये लोग अपने साथ ले गए। आरोपीगण चोरी के कम्प्यूटरों को बेचने की फिराक में थे,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हे धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चुराया गया सारा सामान जब्त कर लिया है। चोरी में प्रयुक्त बोलेरो गाडी भी जब्त कर ली गई है।

चोरी की इस वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर दीपक कुमार मंडलोई, उनि. शांतिलाल चौहान, सउनि. कालुसिंह जामौद, सउनि. दिनेश मावी, प्र.आर.577 मनोज पाण्डेय, प्र.आर.589 अंकलेश्वर पाटीदार, प्र.आर.562 जितेन्द्रसिंह गौर, प्र.आर.338 नवीन पटेल, आर.788 दीपकसिंह, आर.962 राकेश दांगी आऱ,702 जितेन्द्रसिंह, आर.429 अजीतसिंह, आर.900 राणाप्रताप, आऱ,1142 पवन जाट,आर.1168 नरेन्द्र मुनिया,आर.264 देवीसिंह मौर्य, आऱ.519 बिल्लरसिंह,आर.599 मकनसिंह,आर.651 रावजी गणावा,आर.674 महेश ठाकरे,आर.232 मनीष परिहार तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा ।

You may have missed