November 23, 2024

कलेक्टर के नाम से बुलाई बैठक में नहीं आए कलेक्टर

नेपाल के भूकंप पीडीतों की मदद के लिए किया था बैठक का आयोजन

रतलाम,3 मई (इ खबरटुडे)। नेपाल के भूकंप पीडीतों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा रविवार को आयोजित बैठक में यह प्रचारित किया गया था कि बैठक को नवागत कलेक्टर संबोधित करेंगे,लेकिन कलेक्टर इस बैठक में पंहुचे ही नहीं। उनके अधीनस्थ कर्मचारी अंत तक कहते रहे कि कलेक्टर साहब बस पंहुचने ही वाले है,लेकिन बैठक खत्म होने तक वे नहीं पंहुचे। बैठक में ५ मई को भूकंप में मृत लोगों के लिए मौन रखने और राहत राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया।
नेपाल में आए भीषणतम भूकंप के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के निवासियों से5 मई को एक मिनट का मौन रखने की अपील की है। इसी के परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रविवार दोपहर को सामाजिक संगठनों के साथ बैठक रखी गई थी। पत्रकारों को भेजे गए संदेश में बताया गया था कि बैठक में नवागत कलेक्टर बी चन्द्रशेखर मौजूद रहेंगे। इसी तरह अन्य आमंत्रित नेताओं व सामाजिक संगठनों को भी कलेक्टर द्वारा बैठक ली जाने की जानकारी दी गई थी। चूंकि कलेक्टर ने एक दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है,इसलिए अधिकांश लोग कलेक्टर से मिलने को उत्सुक थे और इसी वजह से इस बैठक में बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
निर्धारित समय पर एडीएम कैलाश वानखेडे ने बैठक प्रारंभ कर दी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर जिलेभर में ५ मई को दोपहर ग्यारह बजे एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रध्दांजलि दी जाएगी। इसी के साथ भूकंप पीडीतों के लिए राहत राशि एकत्रित करने के लिए शहर में ग्यारह स्थानों पर काउण्टर खोले जाएंगे। एडीएम ने शासकीय कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन दिए जाने की भी जानकारी दी। बैठक में मौजूद महापौर डॉ.सुनीता यार्दे ने भी पार्षदों व निगम कर्मचारियों से एक दिन का वेतन देने की अपील की। इसी दौरान लायंस क्लब जैसी एकाधिक संस्थाओं ने इक्कीस हजार रु.देने की घोषणा भी कर डाली। बैठक में वित्त आयोग के चेयरमेन हिम्मत कोठारी,एसपी डॉ.आशीष,सीइओ जिपं हरजिन्दर सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद थे।

कहते रहे आएंगे,लेकिन नहीं आए

बैठक के दौरान पत्रकारों ने दो-तीन बार एडीएम श्री वानखेडे से पूछा कि कलेक्टर साहब कब आएंगे? जब भी प्रश्न उठा तब एडीएम ने कहा कि वे जल्दी ही बैठक में आने वाले है। बैठक खत्म हो गई लेकिन नवागत कलेक्टर बी चन्द्रशेखर नहीं पंहुचे।

शहर में ही नहीं थे कलेक्टर

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ही कलेक्टर बी चन्द्रशेखर रतलाम से चले गए थे। रविवार को उनका रतलाम में रहने का कोई कार्यक्रम हीं नहीं था,लेकिन इसके बावजूद यह प्रचारित किया गया कि वे बैठक में मौजूद रहेंगे। यह माना जा रहा है कि बैठक में संख्या बढाने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम का उपयोग किया।

You may have missed