December 24, 2024

Challenging Threat : धरने के दौरान मुस्लिम युवक ने दी पुलिस-प्रशासन को महाकाल की सवारी निकालकर दिखाने की चुनौती पूर्ण धमकी (देखिए लाइव विडियो )

ujn threat

उज्जैन,29जुलाई (इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार अपरांह वर्ग विशेष के धरने के दौरान एक युवक ने पुलिस एवं प्रशासन को सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकाल कर दिखाने की चुनौती दी है। इसका विडियो सामने आया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार युवक की पहचान कर उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

शुक्रवार को खाराकुंआ थाना अंतर्गत देर शाम वर्ग विशेष की लड़की के साथ छेडछाड़ हुई थी। इस पर वर्ग विशेष की भारी भीड़ जमा हो गई थी। थाना प्रभारी खाराकुंआ बीएस मंडलोई के अनुसार पुलिस ने तत्काल ही मामले में एक नामजद आरोपी हितेश एवं अन्य दो तीन के विरूद्ध छेड़छाड़ एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर मुख्य नामजद आरोपी के सहयोगी पूनीत नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।शेष फरार हैं।

इसी मामले को लेकर शनिवार को अपरांह वर्ग विशेष ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना देते हुए आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग पुलिस से रखी थी।धरने के दौरान नेताओं के संबोधन के समय एक युवक खड़ा हुआ और उसने पुलिस कंट्र्रोल रूम परिसर में ही मामले में पुलिस एवं प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सोमवार को सवारी निकाल कर दिखा दें। युवक के चुनौती और धमकी भरे शब्दों को सुनकर कुछ लोगों ने तत्काल ही उसका विरोध किया । युवक के चुनौती और धमकी भरे शब्दों को सूनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए। इस दौरान कंट्रोल रूम पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds