रतलाम / 21 से 23 वर्ष की लाडली बहनों का पंजीयन जारी – डेढ़ हजार से अधिक बहनों के पंजीयन हुए
रतलाम,25 जुलाई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में उन विवाहित लाडली बहनों के पंजीयन किए जा रहे हैं जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा पंजीयन कर रहे अमले को निर्देशित किया गया है कि लाडली बहनों को अपना पंजीयन करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, पंजीयन केंद्र पर समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले में लाडली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष आयु की बहनों के पंजीयन 20 अगस्त तक चलेंगे। इसके अलावा जिन बहनों के घरों में ट्रैक्टर हैं उनको भी योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन भी 20 अगस्त तक चलेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिले मैं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन के द्वितीय चरण में अब तक 1578 पंजीयन किए जा चुके हैं। पंजीयन के लिए समुचित व्यवस्थाएं गांव तथा शहरी क्षेत्रों में की गई हैं। ग्राम के साथ ही शहरी वार्डों में पंजीयन किया जा रहा है। जिन बहनों के बैंक खातों में ईकेवाईसी नहीं हुई है उनकी ईकेवाईसी कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में प्रत्येक माह की 10 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जाती है। आगामी अंतरण 10 अगस्त को होगा। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 2 लाख 42 हजार से अधिक बहने योजना का लाभ उठा रही हैं।