प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा दर्शन करने पहुंचे महाकाल , गर्भगृह में बैठकर बाबा से की प्रार्थना, भोग आरती में हुए शामिल
उज्जैन,25 जुलाई(इ खबर टुडे)। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास में बाबा महाकाल के लाखों भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। भक्त भगवान का पूजन-अर्चन करने के साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आम श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं के आने का क्रम भी लगातार जारी है, जो कि इन दिनों श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के दिशा निर्देशों के अनुसार बाबा महाकाल का दर्शन और पूजन कर रहे हैं। श्रावण मास में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन नंदी हाल से करने के साथ नंदी हॉल में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान भी लगाया।
बाबा महाकाल के अनन्य भक्त और प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा श्रावण मंगलवार को बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने नंदीहाल से बाबा महाकाल का दर्शन पूजन करने के साथ ही यहां बैठकर बाबा महाकाल की भोग आरती का लाभ लिया। नंदी हॉल में हर बार की तरह ही इस बार भी आशुतोष राणा बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने कुछ देर शिव मंत्रों का जाप किया और काफी देर तक बाबा महाकाल को निहारते रहे। बाबा महाकाल के दर्शन करने आने के पीछे कोई विशेष मनोकामना के बारे में आशुतोष राणा ने कहा कि मैं अपने आराध्य बाबा महाकाल को कभी नहीं भूलता। सुख हो या दुख हर परिस्थिति में वही मेरे पालनहार रहे हैं और मैं सिर्फ उनका भक्त। आज भी बाबा महाकाल से सिर्फ और सिर्फ आशीर्वाद लेने आया था और कुछ मांगने नहीं। बता दें, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बाबा महाकाल के ऐसे भक्त हैं जो कि वर्ष में दो से तीन बार बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उनके दरबार में जरूर आते हैं।
महंत विनीत गिरी से मिलने भी पहुंचे
अभिनेता आशुतोष राणा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने उनका आशीर्वाद तो लिया ही साथ ही कुछ देर उनसे चर्चा भी की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक जीतू जिराती, भाजपा नेता धनंजय शर्मा और अन्य लोग मौजूद थे।
फिल्म अभिनेता को देखकर हो गए दर्शनार्थी खुश
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा को अपने बीच देखकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु खुश हो गए। क्योंकि अब तक जिस अभिनेता को उन्होंने सिर्फ फिल्मों में देखा था आज उन्हें हकीकत में देखने का अवसर लोगों को मिला था। यही कारण था कि लोगों ने महाकाल मंदिर के प्रांगण में न सिर्फ आशुतोष राणा से मुलाकात की बल्कि उनके ऑटोग्राफ लिए और कुछ सेल्फी भी क्लिक की।