आपराधिक गतिविधियों में लिप्त भाजपा नेता मधु पटेल के बेटे ने किया जिलाबदर आदेश का उल्लंघन ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम,22 जुलाई(इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस ने जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले भाजपा नेता मधु पटेल के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के जिलाबदर समय सीमा से पूर्व रतलाम में पाए जाने की सूचना मिली थी,जिस पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
दीनदयाल थाना एसआई मुकेश सस्तिया से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते जिला बदर किया गया आरोपी पवन उर्फ़ प्रदीप पिता मधु पटेल 32 वर्षीय आदेश के बावजूद रतलाम जिले की सीमा में अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने सूचना के आधार पर भाजपा नेता मधु पटेल के घर पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी पवन अपने घर पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई।
एसआई मुकेश सस्तिया ने बताया कि आरोपी पवन पटेल को 15 मार्च 2023 को एसपी के परिवेदन पर कलेक्टर द्वारा 1 वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया था। आदेश के अनुसार आरोपी पवन एक वर्ष तक रतलाम ,मंदसौर ,उज्जैन ,बांसवाड़ा जिलों की सीमा में नहीं आ सकता ,बावजूद आरोपी ने आदेश अवेहलना करते हुए रतलाम शहर में आ गया।
भाजपा नेता के दोनों बेटो के खिलाफ जिले के कई थानों में आपराधिक मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भाजपा नेता मधु पटेल के बड़े बेटे पवन और गब्बू पटेल के खिलाफ जिले कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है। जिसमे पूर्व में भी एक मामले में आरोपी गब्बू पटेल ने महिला एएसआई के साथ मारपीट की थी। वही दूसरे मामले में नगर के प्रतिष्ठित दम्पति व बच्चो से चांदनी चौक क्षेत्र में मारपीट की थी।
आरोपी पवन और गब्बू पटेल के खिलाफ चाकू बाजी ,अवैध शराब बेचने ,अवैध रूप से हथियार रखने,भूमि और मकानों पर कब्जे जैसे कई मामले दर्ज है । आरोपी दोनों भाई पूर्णरूप से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। जिसके चलते दोनों पूर्व में भी कई बार जिलाबदर हो चुके है।