November 22, 2024

विधानसभा चुनाव के लिए नई पहल,वृद्ध और असमर्थ मतदाताओं को मिलेगी घर बैठे मतदान की सुविधा,मतदान की विडियोग्राफी भी होगी

रतलाम,23 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के इस पर्व को और प्रभावी बनाने के लिए नए नए उपायों पर विचार कर रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों में वृद्ध और मतदान केन्द्र तक पंहुचने में असमर्थ मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी डा.श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव के अनुसार,आगामी विधानसभा चुनाव में वृद्ध और निर्वाचन केन्द्र तक आने में असमर्थ मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। डा.श्रीमती श्रीवास्तव के मुताबिक यह सुविधा अस्सी वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता,दिव्यांग और कोरोना से पीडीत मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए निर्वाचन कार्य से जुडे कर्मचारी उक्त मतदाता के घर पंहुचेंगे और मतदान करवाएंगे।

निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के मुताबिक वृद्ध,दिव्यांग और कोरोना से पीड़ित इन अनुपस्थित मतदाताओं से मतदान कराने के लिए निर्वाचन कर्मियों की पृथक से टीम बनाई जाएगी जो इन मतदाताओं के घर पर जाने के पूर्व उन्हें एसएमएस द्वारा मतदान के समय की जानकारी भेजेगी और पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अनुपस्थित मतदाता के घर पहुंच कर उनसे मतदान करवाएगी। इन अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध रहेंगे जिनके माध्यम से ये मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इतना ही नहीं इस पूरी प्रक्रिया की विडिओग्राफी भी करवाई जाएगी।

You may have missed