November 22, 2024

मेडिकल कॉलेज रतलाम में वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर कक्ष की सेवाएं प्रारंभ की गई

रतलाम,22 जुलाई(इ खबर टुडे)। रतलाम के मेडिकल कॉलेज प्रांगण में राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाए प्रारंभ करने के लिए वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर कक्ष को चिन्हित कर सेवाएं दी जाना प्रारंभ कर दी गई हैं।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि गर्भवती माताओं एवं 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों का नियमित टीकाकरण ग्रामीण क्षेत्रों में माह के मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाता है। इस क्रम में उपयोग में आने वाली वैक्सीन को निश्चित तापमान पर रखा जाता है ताकि वैक्सीन का प्रभावी उपयोग कर बच्चों का टीकाकरण कर बच्चों को बाल्यकालीन बीमारियों जैसे बच्चों में टी.बी., टिटनेस, डीप्थीरिया , मीजल्स, रूबेला, काली खांसी, पोलियों, हेपाटाईटि , निमोनिया, डायरिया आदि से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज रतलाम में कोल्ड चेन कक्ष की सेवाओं का प्रारंभ डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार पॉल, डीएचओ डॉ. वर्षा कुरील, वीसीसीएम श्री सैयद अली, श्री निलेश चौहान , श्री सुरेश पाठक आदि की उपस्थिति में किया गया। स्टोर से मेडिकल कॉलेज सहित गणेश नगर एवं विरियाखेडी संजीवनी क्लिनिक केंद्रों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। मेडिकल कॉलेज रतलाम में गर्भवती माताओं एवं 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रतिदिन (रविवार एवं अवकाश के दिनों को छोडकर) टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

You may have missed